दुनिया का सबसे बड़ा लॉकडाउन

  • लख़नऊ। आपका एक कदम कोरोंना घर ला सकता है।
  • घर से निकलने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा: पीएम।
  • घर में रहकर एक ही काम करें कि घर में ही रहें: पीएम।
  • सभी आयु वर्ग के लोगों ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाया: पीएम।
  • पीएम के लिए भी सामाजिक दूरी जरूरी: पीएम।
  • देशवासी जहां भी हैं वहीं रहें: पीएम।
  • चार दिन में आए है एक लाख नए मरीज: पीएम।
  • ये समय संकल्प को मजबूत करने का है: पीएम।
  • चिकित्सा कर्मी, पुलिस और मीडिया का समर्थन कीजिए, जो खुद को खतरे में डालकर आपकी सेवा में लगे हुए हैं: पीएम।
  • कोरोना वायरस को हराने के लिए फिर से *मोदी मंत्र।
  • WHO की रिपोर्ट बताती है सिर्फ एक व्यक्ति हफ्ते भर में सैकड़ों लोगों को संक्रमित कर सकता है, 21 दिन नही संभले तो देश 21 साल पीछे चला जायेगा – पीएम।
  • देश का प्राइवेट सेक्टर भी संकट की इस घड़ी में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाए खड़ा है: पीएम।
  • किसी भी तरह की अफवाह व अंधविश्वास से बचें: पीएम।
  • जीवन को बचाने के लिए आवश्यक चीजों को प्राथमिकता दें: पीएम।
  • बिना डॉक्टर की सलाह कोई दवा ना लें: पीएम।
  • बचाव तभी है जब घर की लक्ष्मण रेखा ना लांघे: पीएम।
  • कोरोना से लड़ने के लिए 15 हजार करोड़ का पैकेज़ पीएम।
  • जीवन बचाने के लिए 14 अप्रेल तक संपूर्ण हिंदुस्तान लॉक डाउन
  • एक ही काम करे घर में रहे पीएम।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें