Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बेटी देना और बेटी लेना ही कोई रिश्तेदारी नहीं होती है!

ram karan arya

सूबे में बयानों की ऐसी बाढ़ आई है कि इसमें हर पार्टी के नेता बहने के लिए तैयार हैं , और वो पार्टी लाइन को दरकिनार करते हुए लगातार ऐसे बयान दिए जा रहे हैं जिससे मीडिया और अख़बारों में किसी प्रकार से वो एक कॉलम बन सकें।

बसपा सुप्रीमो पर भाजपा से निकाले गए दयाशंकर सिंह के बयान के बाद जिस प्रकार सियासत चरम पर पहुंची और उसके बाद बसपा समर्थकों द्वारा गाली का जवाब गाली से दिया गया, वो अभी तक थमा नहीं है। अब इस कड़ी में सपा नेता का भी बयान आया है।

ऐसा लगता है जैसे विवादित बयान देने के लिए सूबे के नेताओं में होड़ सी लग गई है और हर छोटा-बड़ा इसमें अपना नाम दर्ज कराना चाहता है और ऐसे बयानों के बाद पार्टी नेताओं के बयान को व्यक्तिगत बयान बताकर किनारा करती दिख रही है।

प्रदेश के आबकारी और खेलकूद मंत्री रामकरन आर्या ने एक सभा में कहा कि पोलिंग बूथ पर जो मुलायम और अखिलेश को वोट देगा, वही सगा है। बेटी देना और बेटी लेना ही रिश्तेदारी नहीं होती है। पोलिंग बूथ पर कार्यकर्ता को खड़े होकर ये देखना होगा।

मंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी के पास कुछ नहीं है और बीजेपी केवल दंगे का सहारा लेकर चुनाव में उतरना चाहती है। रामकरन आर्या ने कहा कि सूबे की सरकार जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है।

Related posts

हमने तो लैपटॉप दिया और इन्होनें हमें साँप और छछूंदर बना दिया- अखिलेश यादव

Shashank
6 years ago

2001 में हुए ट्रिपल मर्डर का मामला, मामले की जांच करने पहुंची CBI की SIT टीम, SIT टीम पिलखुआ में कर रही है मामले की जाँच, पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के कृष्णगंज में हुआ था ट्रिपल मर्डर, पति,पत्नि बच्चे सहित तीन सदस्यों की हुई थी हत्या, एक दर्जन लोगो की गई पूछताछ।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

शिक्षा प्राप्ति के लिए स्कूल गयी बेटियाँ धुल रही बर्तन

Short News
6 years ago
Exit mobile version