Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

नामांकन से पहले बजरंगबली का आशीर्वाद लेने पहुंचे बुक्कल नवाब

up-mlc-election-bjp-candidate-bukkal-nawab-visit hanuman-mandir

up-mlc-election-bjp-candidate-bukkal-nawab-visit hanuman-mandir

आगामी 26 अप्रैल को होने वाले उत्तर प्रदेश के विधान परिषद के चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी बुक्कल नवाब आज नामांकन करवाएंगे. नामांकन करने से पहले बुक्कल नवाब हजरतगंज के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर गये. बुक्कल नवाब ने मंदिर में भगवान के दर्शन और पूजा अर्चना के साथ मंदिर में घंटा चढ़ाया. इसके बाद वह विधानसभा जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

सपा से भाजपा में आये बुक्कल नवाब आज करेंगे नामांकन:

सपा छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले बुक्कल नवाब आज विधान परिषद के लिए नामांकन भरेंगे. बुक्कल नवाब पिछले साल सपा का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे. इसी के साथ उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था. भाजपा ने उन्हें एमएलसी का टिकेट दे कर रिटर्न गिफ्ट दिया है.
बुक्कल नवाब सपा के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे हैं. यही वजह रही कि सपा ने उन्हें दो बार एमएलसी बनाया था. पिछले साल सूबे में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी सरकार के बनने के बाद उन्होंने एमएलसी और पार्टी दोनों से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद बीजेपी का दामन थाम लिया था.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव की 13 सीटों के लिए बीजेपी ने 10 उम्मीदवार उतारे हैं. इनमें महेंद्र सिंह, मोहसिन रजा, सरोजिनी अग्रवाल, बुक्कल नबाब, यशवंत सिंह, जयवीर सिंह, विद्यासागर सोनकर, विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया और अशोक धवन हैं. इसके अलावा एक सीट बीजेपी ने अपने सहयोगी अपना दल को दी है. इसके अलावा एक सपा और एक बसपा ने एक एक उम्मीदवार उतारे हैं.
विधान परिषद का चुनाव 26 अप्रैल को होना है. खाली हो रही 13 सीटों के लिए 13 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो गयी है.

Related posts

मंदसौर के बाद यूपी में भी किसान आन्दोलन की धमकी!

Kamal Tiwari
8 years ago

पहले यूपी में लोगों को भय डर था वो निवेश को नहीं आते थें इस बार आएं हैं-योगी आदित्यनाथ

Desk
6 years ago

सदन में संबोधन के दौरान अपनी ही सहयोगी पार्टी का नाम भूले मुख्यमंत्री योगी

Desk
6 years ago
Exit mobile version