झाँसी के समाजसेवी व गौ सेवक अनूप अग्रवाल के निवास पहुँचे राष्ट्रीय सन्त स्वामी परमानंद जी महाराज ने uttarpradesh.org के संवाददाता अभिषेक तिवारी से खास बात चीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सारे देश की निगाहें राम मंदिर पर टिकी हुई है. आगामी 2019 लोकसभा चुनावों से पहले राम मंदिर अयोध्या में बनने की आशा तो है, क्योंकि चाहने वाले बहुत है.

स्वामी परमानंद जी महाराज

स्वामी परमानंद जी महाराज के राम मंदिर पर राय:

uttarpradesh.org के संवाददाता से बात करते हुए उन्होंने बताया कि कुछ अराजक मानसिकता के लोग हर वर्ग में होते है लेकिन इसका मतलब ये नही की राम मंदिर नही बनेगा. स्वामी परमानंद जी महाराज ने कहा की, “जो अपने बयान में भाजपा नेता विनय कटियार ने कहा कि, “सुप्रीम कोर्ट का कोई भी फैसला हो लेकिन राम मंदिर बनेगा.” वो महज राजनीति वक्तव्य का हिस्सा है लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए अपने आप को  फेमस करने के लिए ऐसी बाते करते है.”
स्वामी परमानंद जी महाराज ने आगे कहा की, “मुख्य बात कोर्ट का फैसला भी हमारे हक में आना है क्योंकि वहाँ खुदाई के द्वारा मंदिर से सम्बंधित अवशेष भी पाए गए थे जो पहले से वहाँ थे। इसलिए हमको आशा है कि राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू होगा.”
वही एक सवाल का जबाब देते हुए परमानन्द जी महाराज ने बताया कि, “‘संघर्ष को तैयार’ नामक जो अभियान शुरू होने जा रहा है वो 2019 के चुनावों को देखते हुए केवल राजनीति हो रही है.”
मॉब लिंचिंग के मामले पर बोलते हुए परमानंद जी महाराज ने बताया कि, “ये घटनाएं तो अच्छी नही है, बल्कि दुःखद हैं. गुंडो और आर्मी में यही फर्क होता है कि आर्मी अनुसाशन से चलती है और गुंडे बिना अनुसाशन के चलते है.”
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें