Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊः नो एंट्री में घुसा, और पैसा देकर छूट गया ‘ट्रक’!

पुलिस वालों द्वारा घूस लेने के अब तक आपने बहुत से किस्से सुने होगे। इसके बावजूद उत्तर प्रदेश पुलिस सुधरने सुधने का नाम नहीं ले रही है। राजधानी लखनऊ में टीएसआई के इशारे पर पुलिस द्वारा ट्रकों के अवैध वसूली का खेल जारी है। ताजा मामला लखनऊ के इंजीनियरिंग कालेज का है जहां, दिन के समय पैसे देकर ट्रक नो एंट्री में आराम से एंट्री कर सकते हैं। पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहें या ना रहें। लेकिन, वे रिश्वतखोरी के खेल में पूरी तरह से मुस्तैद हैं। पूरी चुस्ती-फुर्ती के साथ ये पुलिसवाले ट्रकों को दौड़ा कर रोक लेते हैं।

खास बात यह है कि पुलिस कर्मियों के पास चालान बुक नहीं है। सिपाहियों के हाथ में एक रजिस्टर देखा जा सकता है। जिसमें ट्रकों की एंट्री जा रही है। पुलिस कर्मी ट्रक चालकों का चालान काटने की बजाए, पैसा लेकर उन्हें छोड़ते हुए देखा जा सकते हैं।

ये तस्वीरें लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज से लेकर मुंशी पुलिया चौराहे के पास की हैं।

[ultimate_gallery id=”30900″]

इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह ये लखनऊ पुलिस के सिपाही पैसों के लिए सभी नियमों को दरकिनार कर सकते हैं। चौराहें का नजारा आप को हैरान कर सकता है। यहां पुलिस कर्मी दौड़कर ट्रक को रोकते हैं और वसूली करते हैं। ट्रक रोकने के बाद सिपाही पहले तो ट्रक चालक के पेपर मागंता है, लेकिन यह महज दिखावा है। पेपर हो या ना हों, ट्रक चालक पैसे देकर आराम से नो एंट्री में जा सकते है।

Related posts

नाबालिग से दुष्कर्म का मामला:मुखबिर की सूचना पर हुई आरोपित की गिरफ्तारी,इस जिले का निवासी है आरोपी युवक ।

Desk
3 years ago

मुख्यमंत्री ने अफसरों को किया तलब, पंचम तल के सभी अफसर सीएम आवास तलब, प्रमुख सचिव गृह भी बुलाए गए, प्रमुख सचिव सीएम एसपी गोयल भी तलब, पंचम तल की कार्यशैली से बीजेपी में नाराजगी, CM के आदेश के बाद सीबीआई जांच नहीं, 6 माह पूर्व वक्फ बोर्ड की जांच के आदेश थे, 6 माह पूर्व सीबीआई जांच के आदेश दिए थे.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

घंटे भर की मुलाकात के बाद मुलायम के आवास से बाहर आये शिवपाल!

Kamal Tiwari
8 years ago
Exit mobile version