आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चलाए जा रहे सतत चेकिंग अभियान में मंगलवार को हाथरस जिले के थाना कोतवाली पुलिस द्वारा खुर्जा से मैनपुरी जा रहे ट्रक (यूपी 21एएन 7704) से पुलिस ने 16 लाख 86 हजार की नगदी बरामद की है।
- पुलिस ने दो लोगों को भी हिरासत में लिया है।
- पकड़े गए दोनों युवकों से पुलिस और आयकर विभाग की टीमें पूछताछ कर रहीं हैं।
- पुलिस के मुताबिक हिरासत में लिए गए युवकों ने अपना नाम अरुण और गुड्डू बताया है।
- पूछताछ दोनों ने बताया वह इन पैसों से खुर्जा मैनपुरी पशु खरीदने के लिए जा थे।
- जिन्हें थाना कोतवाली सिकन्दराराऊ के प्रभारी राजवीर सिंह की टीम ने वाहन चेकिंग में के दौरान पकड़ लिया।