राजधानी की इन्दिरा नगर पुलिस ने दो युवकों को 5.60 लाख के नए नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस कैश जब्त कर पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है।

  • वहीं मलिहाबाद पुलिस ने भी चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों के पास से 3.30 लाख कैश बरामद किया है।
  • पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से कोई संतुष्टजनक जवाब ना मिलने के कारण बरामद रकम जब्त करते हुए आगे की कार्यवाही कर रही है।

इंदिरानगर में  मिले 5.60 लाख रुपये

  • पुलिस के अनुसार, बाल कृष्ण यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी सरगापुर टिकरी थाना थरवाई इलाहाबाद व अनिरुद्ध यादव पुत्र राममूर्ति निवासी बरबोली थाना सोरनवा को इंदिरानगर के मुंशीपुलिया चौराहे के पास से चेकिंग के दौरान 5.60 लाख के नए नोटों के साथ दबोचा गया।
  • पूछताछ में दोनों युवक लगातार अपने ब्यान बादल रहे हैं। जो इन्हे संदेह के घेरे में खड़ा कर रहा है।
  • पकड़े गए युवक जब्त रकम को पहले इलाज में लगाने के लिए बताया।
  • बुधवार को बयान बदलते हुए रकम को जमीन खरीदने के लिए बता रहे हैं।
  • युवकों द्वारा स्पष्ट कारण नहीं बता पाने के कारण नोटों को जब्त करते हुये विधिक कार्यवाही की जा रही है।

दो संदिग्ध व्यक्तियों के पास से मिले 3.30 लाख रुपये

  • मलिहाबाद प्रभारी धर्मराज उपाध्याय के अनुसार, चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध को रोककर चेकिंग की गयी।
  • जिनके कब्जे से कुल 3.30 लाख रुपये बरामद हुए हैं।
  • मनीष सिंह पुत्र राममिलन निवासी नैरा थाना कछौना जनपद हरदोई के पास से 2000 के नए नोटों के कुल 2 लाख रुपये व राकेश कुमार पुत्र जगन्नाथ जयसवाल निवासी नसीमगंज बांगरमऊ जनपद उन्नाव के पास से 100 व 50 के पुराने नोटों की कुल 1.30 लाख रुपये बरामद हुए।
  • दोनों रकम को लेकर कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे पाये।
  • जिसकी वजह से रकम जब्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें