भले ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और डीजीपी सुलखान सिंह प्रदेश की पुलिस को शालीनता का पाठ पढ़ा रहे हों लेकिन (mahanagar lucknow) पुलिस की गुंडई लगातार जारी है। यूपी पुलिस का चोला पहने कुछ गुंडे पब्लिक को लगातार अपना शिकार बना रहे हैं।

  • कहने को तो पुलिस खुद को ‘मित्र पुलिस’ कहती है।
  • लेकिन अगर इस पुलिस को दबंग और गुंडा का नाम दें तो कतई गलत नहीं होगा।
  • क्योंकि राजधानी की पुलिस सड़कों पर चेकिंग के दौरान नागरिकों से गुंडई कर उन्हें पीट रही है।

ये भी पढ़ें- ट्रक में टक्कर मारकर ढ़ाबे में घुसी बेकाबू DCM, 5 घायल!

क्या है पूरा मामला?

  • दरअसल यह मामला राजधानी की आदर्श कोतवाली महानगर से महज 300 मीटर की दूर स्थित गोल मार्केट चौराहे का है।
  • गुरुवार दोपहर यहां पुलिस की फौज चेकिंग कर रही थी।
  • लोगों के वाहन रोककर कागज चेक किये जा रहे थे।
  • लेकिन इस दौरान जिन नागरिकों के पास वाहन के पूरे कागज नहीं थे उनका चालान किया जा रहा था।

ये भी पढ़ें- 3 पेज के लेटर बम ने मचाया हड़कंप, सीनियर IAS पर गंभीर आरोप!

  • चलो यह तो ठीक है, लेकिन इस दौरान एक चीज देखने को मिली।
  • चेकिंग के दौरान कुछ लोग पुलिसकर्मियों के जानने वाले भी रोके गए उन्हें बिना कागज चेक किये ही छोड़ दिया गया।
  • लेकिन पुलिस राहगीरों को खूब परेशान करती दिखी।
  • इसी बीच पुलिस ने एक मुस्लिम युवक के चेकिंग के दौरान अभद्रता की तो उसने विरोध किया।
  • फिर क्या था बीच सड़क पर वर्दी पहने पुलिस के गुंडों ने इस युवक को बीच सड़क पर बेरहमी से पीट दिया।
  • काफी देर तक बीच सड़क पर यह तमाशा चलता रहा।
  • इस बीच वहां खड़े किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया।
  • हालांकि पुलिस की करतूत के बारे में कोई जिम्मेदार कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
  • पुलिस (mahanagar lucknow) की यह गुंडई चेकिंग के दौरान शहर के हर इलाके में देखने को मिल जायेगी।

ये भी पढ़ें- डीएम आवास के सामने 1.60 लाख, कृष्णानगर में 5 लाख की लूट!

https://youtu.be/LblJLP40-W8

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें