भले ही यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने पिछले दिनों अपनी तरह 18 घंटे काम करने का सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पाठ पढ़ाया हो। लेकिन उनके इस निर्देश की यूपी पुलिस खूब खिल्ली उड़ा रही है। यूपी के हर जिले में यह नजरा आसानी से देखा जा सकता है। इसकी बानगी इन तस्वीरों में देखी जा सकती है।
सीएम का आदेश नहीं मानते पुलिसवाले
- भले ही योगी के निर्देश के बाद अपने-अपने विभागों में मंत्रियों के औचक निरीक्षण के बाद हड़कंप मचा हो।
- लेकिन यूपी पुलिस सीएम के निर्देशों को नहीं मानती।
- लोगों की सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस को प्रदेश सरकार ने किसी भी घटना की सूचना पाकर फौरन मौके पर पहुंचने के लिए जो डॉयल 100 की ऐसी वाली गाड़ियां उपलब्ध कराईं थीं।
- उनमें यह लापरवाह वर्दीधारी ड्यूटी के समय एकांतवास में जाकर सो रहे हैं।
- ताजा मामला इटावा जिले का है यहां भरेह थाना क्षेत्र में डॉयल 100 की गाड़ी (यूपी 32जी 1633) में एचसीपी अवधेश त्रिवेदी ड्यूटी टाईम पर बेखौफ होकर सोते मिले।
- आखिर पुलिस सोये भी क्यों नहीं, अपराधी तो 24 घंटे ड्यूटी देकर संगीन घटनाओं को अंजाम दे ही रहे हैं।
- रही बात इन पुलिसवालों की इनका सोना इसलिए भी जरुरी है कि इन्हें तो सरकारी नौकरी मिली है तो नींद में कटौती नहीं होनी चाहिए, मुख्यमंत्री और उनके मंत्री तो काम कर ही रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#adityanath yogi
#BJP
#CM
#Doyle 100
#duty
#HCP Avadhish Trivedi
#photo
#Soti Police
#UP 32G 1633
#UP Police
#up police cop found sleep in etawah
#up police sleeping
#Video
#आदित्यनाथ योगी
#एचसीपी अवधेश त्रिवेदी
#डॉयल 100
#ड्यूटी
#फोटो
#भाजपा
#यूपी 32जी 1633
#यूपी पुलिस
#वीडियो
#सीएम
#सोती पुलिस
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.