यूपी पुलिस का आप ने अमानवीय चेहरा तो खूब देखा होगा। लेकिन कुछ वर्दीधारी ऐसे भी हैं जो पुलिस विभाग का मान सम्मान बढ़ा रहे हैं।

  • ताजा मामला सुल्तानपुर जिले का है यहां तैनात एक नेकदिल सब इंस्पेक्टर ने करंट लगने से नाली में गिरकर तड़प रहे बेजुबान बंदर के बच्चे की नाली से निकालकर जान बचा ली।

sp singh save monkey life in sultanpur

  • दरोगा के इस काम की क्षेत्र में चर्चा हो रही है।
  • वहीं पुलिस की वर्दी इस दरोगा ने उन पुलिसकर्मियों के सामने मिशाल पेश की है जो अपनी काली करतूतों से महकमें को लगातार कहीं शराब बियर पीकर, या बेगुनाहों की पिटाई और खुलेआम रिश्वत लेकर शर्मसार कर रहे हैं।

sp singh save monkey life in sultanpur

बेजुबान की जान बचाकर मिली मन को शांति

  • दरअसल मामला यूपी के सुल्तानपुर जिले का है।
  • यहां कोतवाली में चौकी इंचार्ज शाहगंज चौराहा शिव प्रकाश सिंह सोमवार को अपनी ड्यूटी पर थे।
  • दरोगा ने uttarpradesh.org से बातचीत के दौरान बताया कि शाम को करीब पांच बजे अधिकारियों के निर्देश पर चौराहे के आसपास अतिक्रम हटाने का अभियान चलाया जाना था।

sp singh save monkey life in sultanpur

  • पुलिस टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी तभी वहां मौजूद लोगों ने सूचना दी कि सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर एक बेजुबान बंदर का बच्चा करंट लगने से नाली में गिर गया है।
  • इस सूचना पर पुलिस की टीम ने कहा कि फायर ब्रिगेड को बुला लो।

sp singh save monkey life in sultanpur

  • लेकिन दरोगा ने कहा कि जबतक फायर ब्रिगेड पहुंचेगी तब तक बच्चा मर भी सकता है।
  • उन्होंने फौरन वर्दी का धर्म निभाते हुए नाली में हाथ डालकर बच्चे को निकाल लिया और सरकारी नल में धोकर इलाज के लील्ये पशु चिकित्सालय भेज दिया।
  • दरोगा ने बताया कि अब बच्चा ठीक है उसको पास के ही एक व्यक्ति ने अपने पास रख लिया है वह दो दिन में दौड़ने भी लगेगा।

sp singh save monkey life in sultanpur

  • दरोगा के इस मानवीयता को देख उधर से गुजर रही सांसद प्रतिनिधि रेखा निषाद ने अपने मोबाईल में कैद कर लिया।
  • उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि पुलिसवालों की बुराई सब देखते हैं लेकिन इस नेक दिल पुलिसवाले ने अपने विभाग के ही नहीं बल्कि समाज को भी आईना दिखाया है।

sp singh save monkey life in sultanpur

  • हालांकि कोतवाली के प्रभारी पंकज वर्मा को यह भी नहीं पता कि दरोगा शिव प्रकाश सिंह उनके थाने में तैनात हैं।
  • बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इस नाम से यहां कोई दरोगा नहीं है।
  • अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि जब थानेदार को अपने थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के बारे में जानकारी नहीं है तो क्षेत्र के बारे में कितनी जानकारी होगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें