चुनाव आयोग द्वारा यूपी में विधानसभा चुनाव 2017 की तारीखों की घोषणा होते ही प्रदेश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। इसके बाद प्रदेश भर में उत्तर प्रदेश पुलिस ने राजनीतिक पार्टियों द्वारा प्रचार के लिए लगाई गईं होर्डिंग, बैनर और पोस्टर के साथ हूटर लगी कार और लाल नीली बत्ती लगी कारों के खिलाफ अभियान छेड़कर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। वहीं आईजी जोन लखनऊ ए सतीश गणेश ने ड्रोन कैमरे से होर्डिगों और प्रचार सामग्री की निगरानी करना शुरू कर दिया है। इसी बीच पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास पर तैनात एक महिला सिपाही की गाड़ी का चालान काटा तो वह भड़क उठी।
देखिये सबसे पहले एक्सक्लूसिव तस्वीरें:
[ultimate_gallery id=”43179″]
चालान कटता देख महिला सिपाही ही आग बबूला
- गुरुवार को यातायात पुलिस ने गोमतीनगर स्थित ‘वूमेन पावर लाइन 1090’ चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों में लगी प्रचार सामग्री जब्त की।
- वहीं एक भाजपा नेता की झंडा लगी कार का भी चालान किया गया।
- इतना ही नहीं यातायात पुलिस ने वर्दीधारियों को भी नहीं बख्शा।
- चेकिंग के दौरान सोनी तिवारी नाम की महिला सिपाही की गाड़ी का चालन जब ट्रैफिक पुलिस ने कर दिया।
- इससे वह भड़क गई। सोनी वर्तमान समय में मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा में तैनात है।
- गाजीपुर थाना क्षेत्र के के पॉलिटेक्निक चौराहे पर चेकिंग में एक दर्जन पीसीएस व अन्य अधिकारियों समेत विधायको की गाड़ियों की नीली और लाल बत्ती पॉलिटेक्निक इंचार्ज सतेंद्र राय की मौजूदगी में उतारी गईं।
- यह अभियान सिर्फ लखनऊ में ही नहीं पूरे यूपी भर में चलाया जा रहा है।
- पुलिस चेकिंग अभियान में व्यस्त थी। लेकिन इस दौरान उधर से गुजरने वाले वाहनों की लंबी कतारे मुख्य मार्ग पर लग जाने से राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
- चेकिंग अभियान में पुलिस ने कई वाहनों में लगे पार्टियों के झंडे, हूटर, लाल-नीली बत्तियां उतारी और जुर्माना वसूला गया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#'वीमेन पॉवर लाइन 1090'
#A Satish Ganesh
#cut car invoice
#drone camera
#during
#erupted
#female constable
#fined
#hooter
#IG Zone
#invoices
#party flags
#photoes
#promotional material
#red-blue light
#Traffic Police
#UP Police
#vehicle checking
#Women Power Line 1090
#आईजी ज़ोन
#ए सतीश गणेश
#चालान
#जुर्माना वसूला
#ड्रोन कैमरा
#पार्टियों के झंडे
#पुलिस का चालन Traffic police
#प्रचार सामग्री
#यातायात पुलिस
#लाल-नीली बत्ती
#वाहन चेकिंग
#हूटर
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.