शुक्रवार देर शाम सोशल मीडिया पर गुजरात में नमग फैक्ट्री में हड़ताल की अफवाहों से नमक के तो भाव ही बढ़ गए। चंद मिनटों में दिल्ली से उड़ी इस अफवाह ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में असर दिखाना शुरू कर दिया। यूपी के लखनऊ, शाहजहानपुर, हरदोई और मुरादाबाद, पश्चिमी यूपी के कई गांवों में नमक के दाम 300 से 400 रुपये किलों तक पहुंच गए।

  • कालाबाजारी करने वालों ने स्टाक किया इकठ्ठा कर नमक की कालाबाजारी शुरू कर दी।
  • इस अफवाह के बाद दुकानों पर नमक खरीदने वालों की लम्बी लाइन लग गयी।
  • लोग एक साथ 8-10 किलों नमक खरीदने लगे।
  • आम दिनों में 15-20 रूपये प्रति किलो बिकने वाला नमक कहीं सौ, कहीं डेढ़ सौ तो कहीं ढाई सौ रुपए किलो तक नमक की कीमतें चढ़ गईं।
  • कई जगहों पर नमक का भाव 200 से 400 रूपये तक पहुंच गया।
  • पुराने लखनऊ में नमक के दाम 400 kg होने की अफवाह के चलते दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी।
  • इसके बाद यहां मारपीट और हंगामा शुरू हो गया।
  • पुलिस ने दुकाने बंद करा कर हंगामे पर काबू पाया।
  • नमक आपूर्ति बाधित होने की अफवाह ने सबसे ज्यादा परेशान करने वाली रही।
  • इसके चलते जमाखोरी और महंगाई दोनों एक साथ नमक की कीमतों पर हावी हो गए।
  • दरअसल, वाट्सएप पर भ्रामक संदेशों के बाद व्यापारियों ने नमक रोक लिया।
  • हालांकि आपूर्ति विभाग से जुड़े अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नमक की कहीं भी कमी नहीं है।

अफवाह फैलते ही हरकत में आया पुलिस महकमाः

  • नमक बन्द होने की अफवाह फैलते ही एडीजी एलओ दलजीत सिंह चौधरी ने अफवाहों से दूर रहने के निर्देश दिये।
  • एडीजी ने कहा कि विभिन्न स्रोतों से अफवाह फैलाई जा रही है कि नमक और चीनी की कमी हो गयी है जो कि पूर्णतया अप्रमाणिक है।
  • आईजी जोन लखनऊ ए सतीश गणेश ने जमाखोरों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
  • इसके बाद एसएसपी मंजिल सैनी भी सड़क पर आ गईं और उन्होंन कमान संभाली।
  • एसएसपी ने पुराने लखनऊ में जाकर हालात परखे और शहर के सभी थानेदारों को महंगा नमक बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश देकर अफवाहों से दूर रहने की अपील की।
  • जनपद लखनऊ के समस्त पुलिस अधिकारियों व् थाना प्रभारियों को यह निर्देश दिया गया है कि यदि कोई व्यापारी उपरोक्त वस्तुओं की निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लेता है।
  • या फिर इस सम्बन्ध में अफवाह फैलाता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाये।
  • सोशल मीडिया पर भी लोग इस प्रकार का भ्रामक प्रचार न करें जिसकी कोई प्रमाणिकता नही है।
  • वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ द्वारा जनपद के विभिन्न जनरल स्टोरों पर जाकर कालाबाजारी न हो लोगों को जानकारी दी गयी।
  • इसके साथ ही दुकानदारों को हिदायत दी गयी कि निर्धारित मूल्य पर ही वस्तुओं को बेंचे।
  • अगर उनके विरुद्ध कोई शिकायत मिलती है तो कठोर कार्यवाही की जायेगी।
  • इस अफवाह के बाद पूरा पुलिम अमला सक्रिय हो उठा और लोगों को अफवाह के लिए सचेत किया।

lucknow-salt

नमक की कमी नहीं-सीएमः

  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की।
  • सीएम ने कहा कि प्रदेश में नमक की उपलब्धता की कोई कमी नहीं है।
  • उन्होंने जनता से अपील की है कि इस सम्बन्ध फैलाई जा रही अफवाहों पर कतई ध्यान न दिया जाए।
  • अखिलेश यादव ने मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद तथा सभी जिला अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए।
  • उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की जमाखोरी और कालाबाजारी को रोका जाए।
  • साथ ही, फैलाई जा रही अफवाहों को भी हर-हाल में रोका जाए।
  • उन्होंने कहा है कि सभी जनपदों में जिला पूर्ति अधिकारी नमक की उपलब्धता का विशेष ध्यान रखें।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें