उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी के दौरान केवला पुर गांव निवासी हरीश यादव के घर से 32 साइकिलें और 1000 साड़ियां बरामद की हैं।

  • पुलिस और निर्वाचन आयोग का दावा है कि बरामद हुआ सामान यूपी चुनाव में मतदाताओं को बांटने के लिए इकठ्ठा किया गया था।
  • मजे की बात यह भी है कि बरामद सामग्री समाजवादी पार्टी के नेता गायत्री प्रजापति के समर्थक के घर से बरामद हुई है।
  • पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

इससे पहले भी बरामद हुईं थी साड़ियां

  • बता दें कि इससे पहले 11 जनवरी को फतेहपुर जिले में पुलिस ने विधानसभा चुनाव 2017 में खपाने के लिए ले जाई जा रही साढ़े चार हजार साड़ियां मिनी ट्रक से पकड़ी थीं।
  • मजे की बात यह थी कि इस ट्रक ड्राइवर ने जो रसीद दिखाई थी वह भी सपा के दागी मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के नाम से निकली थी।
  • पहले तो इसे देखकर पुलिस के हाथ पांव फूल गए थे। यह ट्रक कानपुर से अमेठी के लिए ले जाया जा रहा था।
  • मिनी ट्रक की बरामदगी जिले की हुसैनगंज पुलिस ने की थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें