अगर आप का मोबाइल खो जाए तो शायद मिलने की उम्मीद बहुत कम होती है कि इतनी बड़ी दुनिया में आपका मोबाइल कहां और कैसे मिलेगा। लेकिन लखनऊ की हाईटेक पुलिस ने इन शब्द को झूठा साबित कर दिखाया है। पुलिस ने 40 ऐसे लोगों के मोबाइल बरामद कर उन लोगों को सौंपे हैं जो शायद अपने मोबाइल के मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे। लखनऊ की हाईटेक पुलिस ने जनता के बीच अपने विश्वास को मजबूत कर दिखाया है। जिस पुलिस की छवि को लेकर जनता कई बातें बिखेरती थी और उसकी आलोचना करती थी वो आज लखनऊ पुलिस का शुक्रिया अदा कर रही रही है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]खोये फोन पाकर खिले आवेदकों के चेहरे[/penci_blockquote]
एएसपी पश्चिमी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में खोये हुए मोबाईल के प्रार्थनापत्रों पर संज्ञान लेते हुए नगर पश्चिमी स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक आलोक सिंह यादव, कांस्टेबल विनय सिंह, कांस्टेबल हरी मोहन सिंह, कांस्टेबल चेतन सिंह द्वारा विभिन्न आवेदकों के मोबाइल फोन खो जाने व कहीं गिर जाने के संबंध में प्रार्थना पत्रों पर कार्यवाही करते हुए 40 मोबाइल फोन बरामद किए गए। जिन्हें गुरुवार को उन आवेदकों को बुलाकर वापस लौटा दिए गए। एएसपी ने बताया कि बरामद 40 मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत लगभग 5,20,000 रुपये है। खोए हुए मोबाइल फोन पाकर उनके मालिक काफी खुश हुए हैं। उन्होंने लखनऊ पुलिस का शुक्रिया कहा है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]इससे पहले भी पुलिस बरामद कर चुकी सात लाख के मोबाईल[/penci_blockquote]
7 जनवरी 2018 को एसपी ट्रांसगोमती हरेंद्र कुमार 6 थाना क्षेत्रों में खोये करीब 7 लाख रुपये के महंगे 50 सेल फ़ोन बरामद कर उनके मालिकों को वापस लौटाया था। पुलिस ने इन मोबाइल मालिकों को बुलाकर उनके मोबाइल उनको सौपे तो आवेदकों ने पुलिस के इस काम की प्रशंशा खूब की थी। लखनऊ पुलिस के अफसरों से अपने हाथ खोया हुआ मोबाइल पाकर लोग हैरान है कि जिसके लिए जगह जगह कई चक्कर लगाने में नहीं मिला और जिसकी उम्मीद ही वो छोड़ छूके थे वो आज महीनों बाद उनके पास आ गया।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें