बसपा सुप्रीमों मायावती के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। लखनऊ की सीजेएम कोर्ट ने बीएसपी प्रमुख मायावती के बारे में अपशब्द कहने वाले बीजेपी के निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी कर दिया गया था। वहीं, हाईकोर्ट ने भी गिरफ्तारी पर स्टे की याचिका को खारिज कर दिया है।

  • मायावती के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने वाले दयाशंकर के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज है।
  • दयाशंकर सिंह के वकील ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर की थी।
  • हाईकोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई के लिए 28 जुलाई की तारीख दी थी
  • गैर जमानती वारंट जारी होने के साथ ही दयाशंकर का पक्ष गिरफ्तारी से बचने के रास्ते तलाश रहा था।
  • इसी के तहत दयाशंकर के वकील ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में स्टे की याचिका डाली थी।

पुलिस कुर्की की कर रही तैयारीः

  • बसपा सुप्रीमों मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा से निष्कासित दयाशंकर सिंह पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है।
  • गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहे दयाशंकर के लखनऊ स्थित घर पर कुर्की की तैयारी की जा रही है।
  • गुरूवार को हाईकोर्ट बेंच के गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इंकार के बाद अब पुलिस दयाशंकर के घर की कुर्की करने जा रही है।
  • मालूम हो कि लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में बसपा सुप्रीमों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का मामला दर्ज होने के बाद से ही दयाशंकर फरार चल रहा है।
  • अभी हाल में ही दयाशंकर के झारखण्ड में वैद्यनाथ धाम में होने की तस्वीरें मीडिया में आईं थीं।
  • पुलिश लगातार दबिश डालने की बाद तो कर रही है, लेकिन उसके हाथ अभी तक खाली हैं।
  • हालांकि, दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह ने पहले ही प्रशासन और पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें