यूपी पुलिस के (police sharing) अधिकारी कितने शातिर हैं इसका अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को भी गलत जानकारी दे डाली। हुआ यूं कि विधानसभा में गुरुवार को सीएम अपने सम्बोधन में उपलब्धियां गिना रहे थे।

भूखे बदमाशों ने 4 घरों में डाली डकैती, खाया बासी खाना!

  • उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में पिछले तीन महीने में एक भी दंगा नहीं हुआ।
  • यह सुनकर वहां मौजूद विपक्ष के नेता चौंक गए।
  • जब हमने यूपी पुलिस में दर्ज आंकड़े के बारे में पता लगाया तो मालूम हुआ कि एक अप्रैल 2017 से 25 जुलाई 2017 तक प्रदेश में 1825 दंगे पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हैं।

एलडीए के निलंबित बाबू मुक्तेश्वर के खिलाफ जांच शुरू!

गुमराह करने का किया काम

  • विपक्षियों ने वर्तमान भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार में अपराध चरम सीमा पर है।
  • लेकिन सीएम कह रहे कि अपराध हो ही नहीं रहा।
  • लगातार हो रहे ताबड़तोड़ डबल मर्डर, गैंगरेप, दंगे, डकैतियां इसका गवाह हैं।
  • लेकिन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सीएम के सामने झूठ बोल रहे हैं कि यूपी में अपराध हो ही नहीं रहा है।

 

अब इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल की OT में लगी आग!

crime maping statics

एक अप्रैल से 25 जुलाई 2017 तक के आंकड़े

  • यूपी में अपराधों पर अगर एक नजर डालें तो एक अप्रैल से 25 जुलाई 2017 तक के आंकड़े देख कर ही आप चौंक जायेंगे।
  • इनमें आगरा जोन में 6727, इलाहबाद जोन में 2044, बरेली जोन में 3935, गोरखपुर जोन में 2252, कानपुर जोन में 3426, लखनऊ जोन में 2126, मेरठ जोन में 6626, वाराणसी जोन में 1132 कुल अपराध हुए।

फन रिपब्लिक माल की बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत!

  • वहीं सीएम को अधिकारियों ने जानकारी दी कि तीन माह में एक भी दंगा नहीं हुआ।
  • ये बात सीएम ने विधानसभा सत्र के दौरान भी कही लेकिन पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक उक्त तारीख में यूपी में 1825 दंगे हुए हैं।
  • भले ही (police sharing) सीएम योगी अपनी सरकार को बेहतर बता रहे हों लेकिन आंकड़े उनके दावों की पोल जरूर खोल रहे हैं।

प्यार का गला घोंट युवती ने प्रेमी पर लिखाई दुष्कर्म की FIR!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें