यूपी पुलिस महकमे ने दरोगा पद पर तैनात पुलिस वालों को होली का तोहफा दिया है। इस तोहफे में तहत 650 दारोगा की प्रन्नोति होने वाली है। वहीं उपनिरीक्षकों के खाली पड़े पदों को भरने की भी तैयारी कर ली गई है।
यूपी में 650 दरोगा बनेंगे इंस्पेक्टर
- उत्तर प्रदेश में बार-बार पुलिस बल की कमी का मुद्दा उठता रहा है।
- यूपी में चुनाव के बीच पुलिस महकमे में भर्ती भी एक बड़ा मुद्दा बना रहा।
- वहीं चुनाव से ठीक पहले प्रदेश के कई थानों में दारोगाओं को प्रन्नोति दी गई थी,
- ताकि चुनाव के बीच सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।
- हालांकि अब यूपी पुलिस महकमा फोर्स को मजबूत करने में जुट गया है।
- इसलिए जल्द ही 650 दरोगाओं को इंस्पेक्टर बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है।
- इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने सीनियोरिटी लिस्ट भी जारी कर दी है।
उपनिरीक्षको के खाली पद भरेगे
- यूपी पुलिस अब भी उपनिरीक्षकों के कई पद खाली पड़े हैं।
- ऐसे में सुरक्षा के मद्देनज़र उपनिरीक्षकों के पद भी भरे जाएंगे।
- फिलहाल यूपी में 1071 उपनिरीक्षकों के पद भरे जाने हैं।
- इसके लिए भी वरिष्ठा सूची जारी कर दी गई है।
- इसमें लिस्ट में 2001 से 2005 बैच के उपनिरीक्षकों को शामिल किया गया है।
जालौन में इनकी प्रोन्नति
- जालौन में तैनात 2001 व 2005 बैच के कई दरोगा इंस्पेक्टर बने हैं।
- इनमें चन्द्र शेखर दुबे, मिथिलेश कुमार सिंह, अमित तिवारी, लाल बहादुर यादव,
- हेमन्त कुमार, रजनीश बाबू कटियार, अनिल कुमार यादव, राम कुमार सिंह,
- मनोज कुमार यादव का नाम शामिल है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें – यूपी CM उम्मीदवार घोषित होने के पहले ‘इस शख्स’ ने की पीएम मोदी से मुलाकात!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#1071 vacant post of s.i
#1071 vacant post of sub inspectors
#1071 उपनिरीक्षकों का प्रमोशन
#650 sub inspectors
#650 दरोगाओं का प्रमोशन
#police sub inspectors
#police sub inspectors promotions
#sub inspectors promoted to inspector rank
#UP elections 2017
#UP Police
#up police sub inspectors promoted to inspector rank
#Uttar Pradesh
#जावीद अहमद
#यूपी पुलिस
#यूपी पुलिस 1071 उपनिरीक्षकों का प्रमोशन
#यूपी पुलिस 650 दरोगा प्रमोशन
#यूपी पुलिस दरोगा प्रमोशन
#यूपी पुलिस प्रन्नोति
#यूपी पुलिस प्रमोशन
#यूपी पुलिस भर्ती