[nextpage title=”UP Police taking bribe” ]

उत्तर प्रदेश पुलिस के आला अधिकारी अपने मातहतों को कितने भी निर्देश दें, लेकिन पुलिस अपना रवैया बदलने को तैयार नहीं है। प्रदेश में चरमराई कानून व्यवस्था को सुधारने में नाकाम पुलिस को बेनकाब करता एक और वीडियो सामने आया है। बता दें कि हाल ही में यूपी पुलिस का एक वीडियो सामने आया था, जिसमे इंटौजा थाने के कुछ पुलिसकर्मी घूस में मिले पैसों के बंटवारे के लिए के लिए सरेआम आपस में भिड़ गए थे।

एक बार फिर यूपी पुलिस की असलियत बयान करता वीडियो वायरल हुआ है, लेकिन इसमें पुलिस का एक अलग ही रूप देखने को मिलता है। यूपी पुलिस घूस ले तो रही है, लेकिन घूस लेने में भी उसके कुछ सिद्धांत हैं। मतलब पुलिस घूस जरूर लेगी, लेकिन काम जाने के बाद।

अगले पृष्ठ पर देखिये वीडियो…

[/nextpage]

[nextpage title=”UP Police taking bribe!!” ]

https://www.youtube.com/watch?v=4jE-HSw10Sc

यह मामला भी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इटौंजा थाने का है। थाने के अंतर्गत आने वाली महोना चौकी के प्रभारी दरोगा विवेक त्रिपाठी को जब एक पीड़ित ने 50 हजार रूपये घूस देने की कोशिश की तो दरोगा साहब ने अपने सिद्धातों और उसूलों को राग अलापना शुरू कर दिया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब तक काम नहीं होगा वो रिश्वत की रकम को हाथ नहीं लगाएंगे।

यह भी देखें:

वीडियो: घूस में लिये पैसों के बंटवारें पर आपस में भिड़ गई यूपी पुलिस!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें