भले ही आला अधिकारी लाख कोशिश कर लें लेकिन पुलिसवाले सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
- ताजा मामला यूपी के हापुड़ जिले का है यहां पुलिस का वायरलेस सेट एक युवक के पास मिलने से हड़कंप मच गया।
- हालाकि यह तस्वीर जब uttarpradesh.org के संवाददाता के कैमरे में कैद हो गई।
- इसके बाद जिम्मेदार अधिकारी तरह-तरह के बहाने बनाकर बयान देने में जुट गए हैं।
- फिलहाल कुछ भी हो लेकिन इस प्रकरण ने पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था की पोल जरूर खोल कर रख दी है।
उपकरणों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं पुलिस
- लगातार हाईटेक हो रही पुलिस जनता की सुरक्षा को लेकर तमाम दावे करती है।
- लेकिन पुलिस विभाग के कर्मचारी सुरक्षा उपकरणों को लेकर कितने गंभीर है, उसका प्रत्यक्ष नजारा शनिवार को हापुड़ जिले के गढ़ रोड स्थित सिद्घार्थ होटल के सामने देखने को मिला।
- यहां पुलिस का वायरलेस सेट एक आम युवक के हाथों में देखकर मौजूद लोग आश्चर्यचकित रहे गये।
- जब हमारे संवाददाता ने अपने कैमरे में इस वाकिये को कैद कर लिया तो युवक ने वायरलेस को हाथों से ढ़कने का प्रयास किया।
गोपनीय सूचनाएं लीक होने का खतरा
- आपको बता दें, कि जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को शस्त्र, डंडा व वायरलेस सेट दिया जाता है।
- इससे वह समय रहते जनता को सुरक्षा प्रदान कर सके।
- अब पुलिस विभाग की गोपनीय सूचना व जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस को दिया गया वायरलेस सेट पुलिसकर्मियों के हाथों के स्थान पर आम जनता के हाथ में भी देखने को मिल रहा है।
- इससे पुलिस की गोपनीय सूचनाएं आम जनता से भी साझा होने की संभावना प्रबल हो गयी हैं।
पुलिस ने सुनाया अपना राग
- इस सम्बंध में एएसपी राम नयन यादव का कहना है, कि आम युवक हाथों में पुलिस का वायरलेस सेट होना गंभीर मामला है।
- मामले की जांच कराई जा रही है।
- वहीं क्षेत्राधिकारी हापुड़ ने बताया कि सुबह गढ़ रोड स्थित सिद्घार्थ होटल के सामने दो वाहनों के चालक आपस में झगड़ा हो गया था।
- इसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची थी।
- तभी बीच बचाव में पुलिस का वायरलेस गिर गया।
- जो युवक वायरलेस लगाए है उसका नाम हिमांशु है।
- वह वायरलेस को झगड़ा समाप्त होने के उपरांत सिपाही को देने के लिए इंतजार कर रहा था।
- ऐसा कोई गंभीर मामला नहीं है युवक ने पुलिस को वायरलेस सेट वहीं मौके पर दे दिया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#ASP
#beatings
#confidential information
#confidential information leaks
#hapur police
#Police wireless
#Ram Nayan Yadav
#Siddharth Hotel
#the state police
#Young Man
#एएसपी
#गोपनीय सूचना
#गोपनीय सूचना लीक
#पुलिस का वायरलेस
#मारपीट
#युवक के पास
#यूपी पुलिस
#राम नयन यादव
#सिद्घार्थ होटल
#हापुड़ पुलिस
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.