• यूपी पुलिस के कारनामों से पूरा महकमा शर्मसार हो रहा है। ताजा मामला बदायूं जिले का है। यहां एक युवक की हत्या करके (dead body) शव फेंका गया।
  • पीएम में इसकी पुष्टि हुई।
  • लेकिन शिनाख्त (dead body) ना हो पाने के बाद पुलिस वालों ने एक युवक की मदद से लकड़ियों और प्लास्टिक की बोरियों का जुगाड़ करके शव को सड़क किनारे जला दिया।
  • इस दौरान वहां खड़े किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया।
  • इस मामले में एसपी बदायूं चंद्र प्रकाश ने कहा है कि घटना की जांच कराई जा रही है।
  • इस घटना में कौन लोग शामिल हैं सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

क्या है पूरा मामला

  • जानकारी के मुताबिक, चार दिन पहले बिसौली थाना क्षेत्र में ईंट भट्ठे के पास एक युवक की हत्या कर शव फेंका गया था।
  • शव पड़ा होने की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी थी।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई थी।
  • पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि की गई थी।
  • इस मामले में बिसौली थाने के दो पुलिसवालों ने दो मजदूरों की मदद से (dead body) लाश को पोस्टमॉर्टम हॉउस से थोड़ी दूर ले गए और कुछ लकड़ियां और प्लास्टिक की बोरियां डालकर जला दिया।
  • इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया।
  • यह तस्वीरें आप वीडियो में खुद देख सकते हैं।
  • हालांकि इस शर्मनाक घटना को अंजाम देने के बाद दोनों पुलिसकर्मी वहां से भाग निकले।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें