यूपीपीडब्लूडी सर्किल आफिसेस मिनिस्ट्रिीरियल एशोसिएशन का दूसरा अधिवेशन शुक्रवार को 96 महात्मागांधी मार्ग लो.नि.वि. के कर्मचारी एकता भवन में सम्पन्न हो गया।
प्रदेश अध्यक्ष ने की कार्यकारिणी भंग
- अधिवेशन के पहले सत्र में संघ के कोषाधिकारी हरिप्रसाद ने संघ का लेखाजोखा प्रस्तुत किया।
- महामंत्री जयप्रकाश तिवारी ने उपलब्धियों एवं समस्याओं पर चर्चा के दौरान बताया कि संवर्ग की कई समस्याओं पर संघर्ष की अवश्यकता है।
- इसके उपरान्त एशोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कार्यकारिणी भंग कर मंच को निर्वाचन अधिकारियों के हवाले कर दिया।
निर्वाचन अधिकारी ने शुरू कराये नामांकन
- निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेशीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रामराज दुबे और लोनिवि मिनिस्टीरियल एसोसिएशन (खण्डीय) एस.पी. सिंह ने नामांकन शुरू कराये।
- अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष आदि के पदों पर एक-एक नामांकन आए और कुल 17 नामांकन दाखिल हुए।
- बाद निर्वाचिन अधिकारी ने निर्विरोध कार्यकारिणी की घोषणा कर दी।
इन पदों पर यह दावेदार
- नामांकन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार यादव,
- वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विजय शंकर मिश्रा और महामंत्री पद पर जयप्रकाश तिवारी दूसरी बार विजयी हुए है।
- इसके अलावा कार्यकारिणी में दिनेश कुमार अग्रवाल, परसनाथ शर्मा और कुशहर यादव का उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
- निर्वाचन अधिकारी एस.पी. सिंह और रामराज दुबे ने निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
- इस दौरान राजकीय वाहन चालक संघ लोनिवि के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह और लोनिवि नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भारत सिंह यादव और कर्मचारी नेता अनुपम शुक्ला और रामफेर पाण्डेय आदि मौजूद थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Dinesh Kumar Aggarwal
#employee union building
#Hari Prasad
#karmchari ekta building
#Lok nirman vibhag
#Mahatma Gandhi Marg
#North Pradeshiya Class IV Employees Federation
#Prakash Tiwari
#President
#Prsnath Sharma
#PWD Ministerial Association
#Ramaraj Dubey
#Second Session
#SP Singh
#Sunil Kumar Yadav
#up pwd circle offices ministerial association
#Vijay Shankar Mishra
#Yadav Kushhar
#अध्यक्ष
#उत्तर प्रदेशीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ
#एस.पी. सिंह
#कर्मचारी एकता भवन
#कुशहर यादव
#जयप्रकाश तिवारी
#दिनेश कुमार अग्रवाल
#दूसरा अधिवेशन
#परसनाथ शर्मा
#महात्मागांधी मार्ग
#यूपीपीडब्लूडी सर्किल आफिसेस मिनिस्ट्रिीरियल एशोसिएशन
#रामराज दुबे
#लो.नि.वि.
#लोनिवि मिनिस्टीरियल एसोसिएशन
#विजय शंकर मिश्रा
#सुनील कुमार यादव
#हरिप्रसाद
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.