रियल स्टेट बिल की वेबसाइट का शुभारंभ करने सीएम योगी आदित्यनाथ 5 केडी पहुंचे थे.
RERA वेबसाइट का लोकार्पण कार्यक्रम शुरू हो गया है. इस मौके पर मंत्री सतीश महाना, सुरेश खन्ना, राजेश अग्रवाल सुरेश पासी मौजूद रहे. मंत्री एसपी सिंह बघेल, धर्मपाल सिंह, सत्यदेव पचौरी, गुलाबो देवी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने UPRERA की वेबसाइट लांच की. हिंदी और English भाषा में UPRERA की वेबसाइट है.

इस एक्ट की बहुत दिनों से आवश्यकता थी:
- योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रेरा एक्ट की आवश्यकता बहुत दिनों से थी.
- यूपी में गंभीर बीमारी बड़े दिनों से चली आ रही थी उसे दूर करने में रेरा एक्ट से मदद मिलेगी.
- बायर्स ने काफी शिकायतें की हैं कि पैसा जमा करा लिया गया लेकिन फ्लैट नही दिया गया.
- जिससे विश्वसनीयता का संकट खड़ा हुआ.
- उपभोक्ता हितों के लिए रेरा जैसा कदम उठाया गया है.
- यूपी सरकार प्रयास करेगी रियल एस्टेट कारोबारियों के लिए भी अनुकूल परिस्थित बनाएगी.
- उपभोक्ता भटकता है अब नहीं भटकेगा.
- ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में हमें आने वाले दिनों में लोगों के लिए आवास उपलब्ध कराने हैं.
शहरी क्षेत्र में 2 लाख आवास का लक्ष्य:
- आवास योजना में अपात्र लोगों का चयन एक धोखा है.
- ऐसे लोगों पर सख्ती होनी चाहिए.
- ये गरीब का हक़ मारने का कृत्य है.
- यूपी सरकार का शहरी क्षेत्र में 2 लाख आवास बनाने का लक्ष्य है.
- यूपी सरकार हर व्यक्ति को आवास देने के लिए प्रतिबद्ध है.
- स्लम एरिया में बहुमंजली इमारत से सबको आवास दिया जा सकता है
- हज़ारो एकड़ सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं का कब्ज़ा है
- बिल्डर्स और खरीददार आपसे बात से हल निकालें.
- बिल्डर्स और खरीददार आपसी बात से हल निकालें.
- उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को ईमानदारी से आवास उपलब्ध कराएं जाएं.
- 3.5 से 4 लाख के बीच में अच्छा आवास प्राप्त हो सकता है.
- आवास देने मे चयन मे पारदर्शिता होनी चाहिए.
- ग्राहकों से बुरा बर्ताव बंद हो.
- बायर-बिल्डर में संवाद स्थापित करने का माध्यम है रेरा.
- रियल स्टेट के क्षेत्र में काम करने वालो के लिए एक अवसर है.
- सरकार 2 लाख आवास बनाने जा रही है अतः 31 जुलाई तक अपना रजिस्ट्रेशन करा लें.