दिल्ली एयरपोर्ट से उत्तर प्रदेश के रिटायर्ड आईएएस अनिल कुमार गुप्ता का सामान चोरी होने की खबर आ रही है.चोरी का आरोप फ्लाइट के क्रू मेम्बेर्स पर लग रहा है.सफर के दौरान इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया.अनिल कुमार गुप्ता द्वारा शिकायत किये जानी पर कंपनी के कार्यकर्ताओं ने बदसुलूकी की.
147 लखनऊ से दिल्ली फ्लाइट की घटना-
- अनिल कुमार गुप्ता ने ट्वीट के जारिए इस घटना की जानकारी दी.
- उन्होंने बताया की दिल्ली में चेक इन करने के बाद जैसे ही बेल्ट के पास पहुंचे.
- इस दौरान में सामान की चोरी हो गयी.
- जब मैंने काउंटर पर इसकी सूचना दी तो पहले उन्होंने मेरी शिकायत अनसुनी करी.
- बात बढ़ने पर वो मेरे साथ बदसुलूकी करने लगे.
- काउंटर पर अनुवरति नाम की महिला बैठी थी जो मुझसे बड़े गंदे लहेज़े में बात कर रही थी.
- मेरे पास तसवीरें इसके तहत तस्वीरे भी हैं.
फ्लाइट क्रू ने किया चोरी, सफर के लिए फ्लाइट में रखा था, ताला तोड़कर हुआ चोरी, शिकायत सुनने को नहीँ राजी @IndiGo6E !
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) January 17, 2017