यूपी एसटीएफ की सक्रियता से शहर में होने वाली बड़ी घटना टल गई। टीम ने घटना होने से पहले ही इस गिरोह को दबोच लिया। बुधवार की रात गोमतीनगर के वरदान खंड इलाके में मुखबिर की सूचना पर यूपी एसटीएफ ने 10 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गोमतीनगर पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर इस गिरोह का भांडाफोड़ किया।

इतना सामान हुआ बरामद

  • पुलिस ने इनके पास से 315 बोर के 3 तमंचे, 7 जि़ंदा कारतूस, 2 देसी बम, 5 चाक़ू के साथ साथ 4 मोटरसाइकिले भी बरामद की है।
  • पुलिस की पूछताछ के दौरान इन्होंने बताया कि ये लोग वरदानखंड स्थित 1/64 दावा व्यापारी दिवाकर सिंह के घर डकैती की योजना बनाई थी।
  • मुखबिर की सूचना पर इनके मंसूबों को नाकाम कर दिया। पकड़े गए 10 बदमाशों में से 8 लखनऊ के जबकि 2 अन्य जिलों से हैं।
  • बदमाशों के नाम धीरेन्द्र दुबे, मो. तलह, सय्यद शाह अली, सरोज पंडित, महेंद्र शर्मा, हुसैन जमाल,
  • सिराज, मो. खुर्शीद अशरफ, अब्दुल रहमान और मनोज उर्फ मोनू है। इनको गोमतीनगर थाने के सुपुद्र करके मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ढ़ाई साल पहले से कर रहे थे रैकी

  • गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ पर गैग के सरगना धीरेन्द्र दुबे ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके साथी सरोज पण्डित द्वारा एक व्यापारी के यहां गृह निर्माण का कार्य किया गया था।
  • सरोज पण्डित ने बताया था कि पिछले दो ढ़ाई माह से उक्त व्यापारी के घर बड़ी मात्रा में धनराशि की उपलब्धता है तथा डकैती डालने पर काफी माल मिल सकता है।
  • इस पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त व्यापारी के घर पर डकैती डालने की योजना बनायी थी, जिसे आज अंजाम देने वाले थे।
  • इन अपराधियों द्वारा पूर्व में ऐसी किसी घटना में संलिप्तता के बारे में विस्तृत जानकारी की जा रही है।
  • गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना गोमतीनगर में आर्म्स एक्ट व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराकर विधिक कार्यवाही की गई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें