यूपी एसटीएफ ने राजधानी के मड़ियांव इलाक से अंतर्राज्यीय शातिर चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लाखों रुपये का सोना-चांदी, दो कार व असलहे बरामद हुए हैं। इन शातिर चोरों ने एक रिटायर्ड डीजी व आईजी समेत कई अधिकारियों व नेताओं के घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

इतना सामान हुआ बरामद

  • राज्य पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े सदस्यों में समीर उर्फ शनी उर्फ सेम उर्फ उर्फ विक्की निवासी 4/64 गोविन्दपुरी कालोनी थाना चिनहट लखनऊ।
  • आशीष कश्यप उर्फ बिल्कुल उर्फ चाचा निवासी सी-1073/10 इन्दिरानगर लखनऊ।
  • अरविन्द उर्फ अमरजीत उर्फ लल्ला बाबू उर्फ नट उर्फ देहाती निवासी काशीराम कालोनी थाना आलमबाग लखनऊ।
  • अजमान उर्फ बाबा उर्फ शनी उर्फ अजमान महमूद निवासी गुडंबा, शिवम अवस्थी निवासी फैजुल्लागंज मड़ियांव लखनऊ।
  • रजनीश उर्फ राजू शुक्ला निवासी मडियांव लखनऊ और रफीक खान उर्फ बंगाली निवासी चौकलखनऊ हैं।
  • इनके पास से 2 पिस्टल .32 बोर, 22 कारतूस .32 बोर, दो लाख 19 हजार 470, चांदी के बर्तन  5 किलो,
  • चांदी की सिल्ली 15 किलो, 150 ग्राम सोना, 3 लैपटॉप, एक कैमरा, एक एलईडी टीवी, सुगर टेस्ट किट,
  • 3 आधार कार्ड, एक वोटर आईडी कार्ड, 2 आई-10 कार (यूपी 32 सीयू 8555 व यूपी 32 डीएम 8513),
  • एक स्कूटी काली यूपी 32 एफ एस 4312, 13 मोबाइल फोन, 5 चाभियों के गुच्छे, ताला तोडऩे व ग्रिल उखाडऩे के औजार बरामद हुए हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें