Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पूर्व सपा विधायक ने विदेशी स्मगलरों से खरीदी थी टॉरस पिस्टल

rakesh singh

यूपी STF ने अलीगढ़ के छर्रा विधानसभा से सपा के विधायक रहे राकेश सिंह के घर से विदेशी पिस्टल बरामद की थी. राकेश सिंह को लेकर STF ने दावा किया था कि ये अवैध पिस्टल विदेशी असलहा तस्करों के जरिये मंगाई गई थी. अलीगढ़ के सपा से पूर्व विधायक राकेश सिंह का इंटरनेशनल असलहा तस्करों से कनेक्शन निकला है. इंटरनेशनल असलहा तस्करों से पूर्व विधायक राकेश सिंह ने कीमती टॉरस पिस्टल खरीदी थी. अलीगढ़ के ही एक दलाल के जरिए राकेश सिंह असलहा तस्करों के गैंग में पहुंचे थे.

अवैध असलहों को लेकर STF कर रही छापेमारी

यूपी एसटीएफ की इंटरनेशनल तस्करों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. अलीगढ़ और संभल में एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की है. सूत्रों के मुताबिक, तस्करों ने यूपी के कई दूसरे माननीयों को भी तमाम असलहे दिए हैं. यूपी एसटीएफ आर्म्स स्मग्लर्स से सफेदपोशों का सम्बन्ध खंगाल रही है.

यूपी DGP का बयान

जबकि इस मामले पर डीजीपी ओपी सिंह ने भी प्रेस वार्ता की और कहा कि सही जानकारी पर STF ने काम किया था. यूपी में असलहे सप्लाई हो रहे थे. गोपनीय तरीके से पूरा गैंग चल रहा था. असलहा तस्करी पर ऑपरेशन अभी भी जारी है. कुछ और लोगों के गिरफ्तार किया जाएगा. अवैध असलहों का खेल काफी समय से चलने के आसार भी हैं.1509 ईनामी अपराधी पकड़े गए हैं, 42 अपराधी इनकाउंटर में मारे गए, आक्रामक पुलिसिंग का हमे फायदा मिला.

पूर्व विधायक को STF ने किया है गिरफ्तार:

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रहने वाले राकेश सिंह छर्रा विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. एसटीएफ को सूचना मिली थी कि असलहा तस्करों के नेटवर्क के जरिए राकेश सिंह ने 9 एमएम की टॉरस पिस्टल मंगवाई है. सूचना के बाद सोमवार देर रात एसटीएफ ने उनके घर में छापेमारी की. वहीँ इस गिरफ़्तारी के बाद बीजेपी ने खुलकर समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि सपा सरकार में पला बढ़ा अवैध असलहा कारोबार अब चौपट हो रहा है.

सपा सरकार में पला-बढ़ा अवैध असलहा उद्योग हुआ चौपट

Related posts

जामुन बीनने के विवाद में गर्भवती को पीटा, आठ माह के शिशु की मौत

Bharat Sharma
6 years ago

बीमारी से जूझ रहे युवक के इलाज के लिए सीएम ने बढ़ाया हाथ

Mohammad Zahid
7 years ago

हमीरपुर : समाधान दिवस पर किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

Short News
6 years ago
Exit mobile version