यूपी एसटीएफ ने भारतीय डाक विभाग के उत्तर प्रदेश परिमण्डल मल्टीटास्किंग स्टाफ भर्ती की फर्जी वेबसाइट बनाकर परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों से भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को बिहार के नालन्दा से गिरफ्तार किया है।
यह है पूरा घटनाक्रम
- राज्य पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि राम प्रवीन निवासी ग्राम टेटरावा थाना मानपुर जिला नालन्दा बिहार व धर्मराज कुमार निवासी ग्राम सोढ़ीपुर थाना वारसलीगंज जिला नालन्दा बिहार हैं।
- इनके पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
- प्रवक्ता ने बताया कि विगत काफी समय से यूपी एसटीएफ को सूचना प्राप्त हो रही थी कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये फर्जी ढंग से भर्ती की विज्ञप्ति निकालकर अभ्यर्थियों से भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है।
- जिसके द्वारा अभ्यर्थियों को अपने जाल में फंसाकर भारी धनराशि अर्जित कर ली गयी है।
- इस संबंध में वीके गुप्ता, सतर्कता अधिकारी, कार्यालय पोस्ट मास्टर जनरल, प्रदेश परिमण्डल, लखनऊ के द्वारा थाना हजरतगंज जनपद लखनऊ में धारा 420,467,468,471,120बी व 66 आईटी एक्ट भी पंजीकृृत कराया गया है।
- इस गिरोह के संबंध में एसटीएफ के एसएसपी अमित पाठक ने अपनी एक टीम को छानबीन के लिये लगाया।
- अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि भारतीय डाक विभाग के उ.प्र. परिमण्डल मल्टीटास्किंग स्टाफ भर्ती की फर्जी वेबसाईट बनाकर परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों से भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह बिहार प्रान्त के नालन्दा जिले से अपनी गतिविधियों को संचालित कर रहा हैं।
- इसके साथ ही ये भी जानकारी मिली कि इस गिरोह द्वारा भारतीय डाक विभाग के उ.प्र. परिमण्डल मल्टीटास्किंग स्टाफ की एक वेबसाईट फर्जी ढंग से तैयार कर ली गयी है और भर्ती बोर्ड की ओर से विभिन्न पदों मल्टीटास्किंग स्टाफ व पोस्टमैन भर्ती संबंध विज्ञप्ति का परिणाम प्रसारित कर अभ्यर्थियों से मोबाइल फोन से कालिंग करके भर्ती कराने के नाम पर भारी धनराशि अर्जित की जा रही है।
- तहकीकात में पता चला कि इस गिरोह का मास्टरमाइन्ड धर्मराज कुमार है जो निवासी ग्राम सोढ़ीपुर थाना वारसलीगंज जिला नालन्दा बिहार का रहने वाला है।
- वह पावापुरी नालन्दा जिले के ही राम प्रवीन बिहार से मिलने आने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ की टीम को बिहार के नालन्दा जिले में भेजी गयी।
- वहां घेराबंदी कर पावापुरी से जलपुरी की तरफ जाने वाले मार्ग पर पोखरपुर मोड़ से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
- एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि पकड़े गये दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कराकर ट्रांजिट रिमाण्ड पर लेने की कार्यवाही की जा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#amit pathak
#Bihar
#bogus
#competitive examination
#gang two arrested
#India post bogus website
#Indian Postal Department
#Nalanda
#Ram Praveen
#stf ssp
#swindle
#the bogus website
#two arrested
#UP Circle Recruitment multitasking
#up stf
#up stf busted
#WEBSITE
#who swindle gang busted
#अमित पाठक
#उ.प्र. परिमण्डल मल्टीटास्किंग स्टाफ भर्ती
#एसएसपी
#एसटीएफ
#ठगी करने वाले गैंग का भण्डाफोड़
#दो गिरफ्तार
#नालन्दा
#प्रतियोगी परीक्षा
#फर्जी वेबसाइट
#बिहार
#भारतीय डाक विभाग
#यूपी एसटीएफ
#यूपी परिमण्डल मल्टीटास्किंग स्टाफ भर्ती
#राम प्रवीन
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.