[nextpage title=”video” ]

यूपी एसटीएफ ने शनिवार को फ़ैजाबाद जिले से कुख्यात अपराधी खान मुबारक (Sharp Shooter khan mubarak) को गिरफ्तार करने का दावा किया। इस अपराधी का भाई जफर खान उर्फ जफर सुपारी मुम्बई में एक फिल्म डायरेक्टर की हत्या में जेल में बंद है। इस मुबारक के बारे में एक सनसनीखेज कहानी का वीडियो अगले पेज पर देखिये। इस वीडियो को देखकर आप खुद खौफ खा जायेंगे।

अगले पेज पर देखिये वीडियो:

[/nextpage]

[nextpage title=”video” ]

फेसबुक प्रोफाइल में खुद को बताया क्राइम ब्रांच का सदस्य

https://youtu.be/83jjclF8GZY

  • एसटीएफ के डीआईजी मनोज तिवारी के मुताबिक, खान मुबारक एक डॉन की तरह अपना वर्चस्व कायम करना चाहता था।
  • इसीलिए वह अपना एक अलग गिरोह भी तैयार कर रहा था।
  • एसटीएफ ने बताया कि लोगों में खुद को अच्छा व्यक्ति दिखाने के लिये फेसबुक प्रोफाइल पर ‘वर्क्ड एट क्राइम ब्रांच’ लिख रखा था।
  • पुलिस के मुताबिक उसने कई महिला मित्र भी बना रखी थीं।
  • फिलहाल अब यह माफिया सलाखों के पीछे जा चुका है।

नायाब सूबेदार के बेटे ने खुद को गोली से उड़ाया!

  • गिरफ़्तारी के दौरान एसटीएफ की टीम ने (Sharp Shooter khan mubarak) खान मुबारक के कब्जे से 15 आधुनिक हथियार और 56 कारतूस बरामद किये हैं।
  • खान मुबारक के खिलाफ इलाहाबाद और अम्बेडकर नगर में दो दर्जन मुकदमे हत्या, लूट व अपहरण के दर्ज हैं।
  • बरामद असलहों में 7.62 बोर, नाइन एमएम और 0.32 बोर की पिस्टल हैं।
  • एसटीएफ का दावा है कि वह लखनऊ में कोई बड़ी वारदात करने के इरादे आ रहा था तभी खुफिया सूचना के आधार पर उसे मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा गया।

छोटा राजन गैंग का अपराधी खान मुबारक गिरफ्तार!

2006 में की थी पहली हत्या

  • एएसपी एस. आनन्द ने बताया कि खान मुबारक ने पहला अपराध वर्ष 2006 में किया था।
  • इस दौरान उसने क्रिकेट खेलने के दौरान उसे रन आउट दे दिया गया था।
  • इसके बाद हुए विवाद में आरोपी खान मुबारक ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी थी।
  • इस घटना के बाद वह जरायम की दुनिया में कदम रखता गया।
  • खान मुबारक मूलरूप से अम्बेडकरनगर के हसंवर, हरसंभार इलाके का रहने वाला है।
  • इस कुख्यात अपराधी का यूपी और मध्यप्रदेश में बोलबाला है।

लखनऊ में शराब व्यापारी की गोली मारकर हत्या!

इन घटनाओं को अंजाम दे चुका खान मुबारक

  • 2006 में खान मुबारक ने क्रिकेट खेलने के दौरान युवक की हत्या की थी।
  • 2007 में जेल से छूटने के बाद पोस्टआफिस में लूटपाट की, इसे भी गोली लगी थी पुलिस की थी।
  • 2012 में छोटा राजन के दूसरे शूटर ओसामा की 50 लाख रुपये की सुपारी लेकर हत्या कर दी
  • थी।
  • 2012 में ही ईंट भट्ठा मालिक अईनुद्दीन की हत्या रंगदारी न देने पर कर दी थी।
  • 2014 में जमीन के विवाद में अम्बेडकर नगर में मोहन यादव को गोली से उड़ा दिया था।
  • 2016 में (Sharp Shooter khan mubarak) अपने ही गिरोह के शार्प शूटर शेरू आलम की हत्या कर थी।

श्रेष्ठ शारीरिक प्रतियोगिता में सैनिकों ने दिखाया दमखम!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें