यूपी के इलाहाबाद जिले के धूमनगंज से अपहृत हुई किशोरी का मामला पुलिस के गले की फांस बन गया है। हाईकोर्ट की फटकार और बीस नवंबर तक किशोरी को बरामद करने की चेतावनी के बाद अफसर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं। पुलिस टीमों ने किशोरी से निकाह करने वाले युवक का सुराग पा लिया है। उसके घरवालों के मार्फत युवक से बात भी हुई है। वह चेन्नई में है और पुलिस के समक्ष प्रस्तुत होने आ रहा है। सबसे परेशान करने वाली बात यह है कि किशोरी उस युवक के साथ भी नहीं है। यह बात समाने आने पर पुलिस के होश उड़ गए हैं। यदि किशोरी उस युवक के साथ नहीं है तो फिर कहां है, इसे लेकर अफसरों ने छापामारी तेज कर दी है।

हाईकोर्ट ने लगानी शुरू की फटकार

  • गौरतलब है कि खुल्दाबाद थाना क्षेत्र से धूमनगंज की किशोरी के अगवा होने का मामला इन दिनों खास चर्चा में है।
  • पुलिस के कार्रवाई न करने पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए फटकार लगानी शुरू कर दी है।
  • आरोपियों की तलाश से ज्यादा पुलिस को किशोरी को बरामद करने की फिक्र है।
  • दर्जनों जगह छापामारी के बाद पुलिस को पता चला कि किशोरी ने निकाह कर लिया है।
  • अब पुलिस उस युवक तक पहुंची है जिससे किशोरी ने निकाह किया है।
  • वह युवक चेन्नई में नौकरी करने गया है।
  • युवक ने साफ कहा है कि किशोरी उसके साथ नहीं है।
  • अब पुलिस की तलाश और बढ़ गई है।
  • किशोरी उस युवक के साथ न होकर किसके साथ है यह सवाल खड़े हो गए हैं।
  • हालांकि पुलिस को उम्मीद है कि युवक से पूछताछ कर किशोरी का पता लगाया जा सकता है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें