विधानसभा में यूपीकोका पर चर्चा हो रही है. कल यूपीकोका को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया था और आरोप लगाया था कि बीजेपी राजनीतिक फायदे के लिए इसका प्रयोग करना चाहती है. आज सदन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपीकोका को लेकर बहस के दौरान अपनी बात रखी.
विधानसभा में आज यूपीकोका पारित हो गया है.इस विधेयक को लेकर विपक्ष ने काफी हंगामा किया था.

सरकार का बयान- विपक्ष कर रही बेवजह विरोध 

  • सरकार अपराध को समाप्त करना चाहती है.
  • यूपीकोका बिल रखा गया लेकिन विपक्ष ने इस बिल को सांप्रदायिक रंग दे दिया
  • मुसलमान और दलित, पिछड़ों को बिल से जोड़ा गया जो उनका अपमान है.
  • रामगोविंद चौधरी ने कहा कि यूपीकोका विधेयक राजनीतिक विरोधियों, पत्रकारों, दलित, पिछड़ों विशेषकर अल्पसंख्यकों को डराने के लिए है.
  • उन्होंने कहा कि आज़म खान को भाजपा सदस्यों ने बोलने नहीं दिया सदन में.
  • जबकि लालजी वर्मा ने कहा कि यूपीकोका को प्रवर समिति को सौंपने का प्रस्ताव रखा था विपक्ष ने
  • बसपा सरकार के दौरान यूपीकोका का भाजपा ने विरोध किया था
  • भाजपा जिस तरह से राजनीतिक विद्वेष से काम कर रही है उससे आशंका है कि इससे दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न होगा
  • बसपा यूपीकोका का विरोध करती है
  • भाजपा अहंकार में डूबी, लोकतंत्र की धज्जी उड़ा रही है.
  • बसपा ने भी यूपीकोका पर चर्चा के दौरान वाक आउट किया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें