उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी शपथ ग्रहण के बाद सूबे की प्रशासन की कार्य शैली को ठीक करने की बात कही थी। लेकिन भ्रष्टाचार और धांधली में लिप्त हो चुके प्रशासन को सुधार पाना मुख्यमंत्री योगी के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकती है। बिजली की समस्या में सरकारी विभाग ही करोड़ों के बकायेदार बने बैठे हैं।
सरकारी विभाग ही बने हैं डिफाल्टर:
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन की कार्य प्रणाली को सुधारने की बात कही थी।
- जो कि एक बहुत ही मुश्किल काम साबित हो सकता है।
- वहीँ सूबे में बिजली की समस्या से सभी वाकिफ हैं, ऐसे में खुद सरकार के ही विभाग बिजली बिल बकाये के डिफाल्टर बने बैठे हैं।
- एक ओर आम आदमी से जहाँ विभाग बकाया बिल वसूलने में हर प्रकार की सख्ती करता है।
- वहीँ दूसरी ओर सरकारी विभागों में करोड़ों के बिजली के बिल बकाया पड़े हैं।
- इन विभागों में सबसे बड़ा डिफाल्टर राज्य संपत्ति विभाग है।
- वहीँ लोक निर्माण विभाग भी बकायेदारों की सूची में शामिल हैं।
- गौरतलब है कि, यह सभी बिल पूर्व समाजवादी सरकार के समय से ही बकाया पड़े हैं।
सरकारी गेस्ट हाउस, विधायक निवास भी शामिल:
- पूर्व समाजवादी सरकार के समय से सरकारी विभागों के बिल बकाया है, लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी।
- इस सूची में सिर्फ विभाग ही नही सरकारी गेस्ट हाउस, विधायक निवास भी शामिल हैं।
- इसके साथ ही मंत्री आवास, भी इस सूची में शामिल हैं।
- बकाया बिल जमा करने का नोटिस लेसा द्वारा पहले ही दिया जा चुका है।
- इसके बावजूद बिजली बिल जमा नहीं किया गया है।
लेसा चलाएगा मुहिम:
- सूबे में सरकारी विभागों, मंत्री आवास, विधायक निवास आदि का करोड़ों का बिजली बिल बकाया है।
- जिसके लिए नोटिस भी उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन द्वारा भेज दी गयी है।
- इसी क्रम में लेसा द्वारा कनेक्शन काटे जाने की मुहिम चलाई जाएगी।
किसका कितना बाकी, कौन कितना बड़ा बकायेदार:
- मंत्री आवास- 25 करोड़ 90 लाख बकाया
- इंदिरा भव- 3.55 करोड़ बकाया
- जवाहर भवन- 2.88 करोड़ बकाया
- मंत्री आवास- 2.74 करोड़ बकाया
- वीआईपी गेस्ट हाऊस- 2.72 करोड़ बकाया
- वीवीआईपी गेस्ट हाऊस- 2.34 करोड़ बकाया
- पार्क रोड विधायक आवास- 1.90 करोड़ बकाया
- मंत्री आवास न्यू- 1.36 करोड़ बिजली बिल बकाया
- मीरा बाई गेस्ट हाऊस- 1.22 करोड़ बकाया
- बटलर पैलेस- 74.17 लाख बकाया
- कालीदास के बंगले- 75.30 लाख बकाया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#amount in crores
#government department amount in crores
#government department defaulter
#UPPCL defaulter
#UPPCL defaulter list government department amount in crores
#uttar pradesh power corporation
#uttar pradesh power corporation defaulter
#uttar pradesh power corporation defaulter government department defaulter.
#उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन
#करोड़ों का बिजली बिल बकाया
#खुद सरकार के ही विभाग बिजली बिल बकाये के डिफाल्टर बने बैठे
#निकले बिजली के डिफाल्टर
#बिजली बिल बकाये के डिफाल्टर
#सरकारी विभाग
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार