उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने गुरुवार 30 नवम्बर को अपनी बिजली दरों में इजाफा कर दिया है, बिजली विभाग ने बिजली की दरों में इजाफे की योजना को तैयार कर लिया था, गौरतलब है कि, बिजली विभाग काफी लम्बे समय से बिजली की दरों में इजाफे की योजना बना रहा था, जिसके लिए पॉवर कॉर्पोरेशन ने जून और जुलाई में बिजली टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन तमाम विरोध और खींचतान के बाद आख़िरकार गुरुवार को ही बिजली की नई दरों का ऐलान किया गया, ज्ञात हो कि, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग दरों को मंजूरी दी गयी है। इस दौरान UPERC की ओर से प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रदेश की नई बिजली दरों की जानकारी प्रदेशवासियों को दी गयी। प्रेस कांफ्रेंस का संबोधन UPERC के अध्यक्ष एस.के. अग्रवाल ने किया।

अधिनियम 2003 के हिसाब से बिजली दरों को बढ़ाया जाना हर साल प्रस्तावित:

  • साल 2017-18 की बिजली नई दरों के ऐलान किया जा रहा है।
  • बिजली की दरों में बढ़ोतरी हर्ष का विषय तो नही है, लेकिन आधारभूत सुविधा होने के नाते इसका उपयोग बढ़ता जा रहा है,
  • इसलिए बिजली के टैरिफ की बढ़ोतरी हो रही है।
  • विद्युत अधिनियम 2003 के हिसाब से बिजली दरों को बढ़ाया जाना हर साल प्रस्तावित है।
  • बिजली यूपी के क्षेत्र में बड़ा बदलाव करने जा रहा
  • 1 करोड़ 20 लाख उपभोक्ता है
  • 4 करोड़ 2018/ 19 में होने जा रहे है
  • गरीबों को मुफ्त बिजली दी जा रही है

20 फीसदी तक बिजली दर बढ़ाने का कहा गया:

  • जिससे दो करोड़ उपभोक्ता जुड़ने जा रहे है
  • 20 फीसदी तक बिजली दर बढ़ाने का कहा गया है
  • हमने 12 फीसदी ही बढ़ाया है
  • 80 फीसदी टैरिफ ज्यादा दे रहे हैं
  • मार्च तक 600 के सापेक्ष मार्च तक तीन सौ रुपये होंगे
  • उसके बाद 4 सौ रुपये होगा ग्रामीण इलाके में

गाँव वालों को 100 यूनिट पर देंगे होंगे 150 रुपये:

  • ग्रमीण इलाके में 100 यूनिट पर 150 रुपये देने होंगे
  • 100 से 150 तक 3 रुपये 50 पैसे,
  • 150 यूनिट से ऊपर करते है तो 4 रुपये 50 पैसे देने होंगे,
  • 500 यूनिट के ऊपर पर 5 रुपये होंगे,
  • शहरी इलाकों में 150 यूनिट 4 रुपये 90 पैसे,
  • 150 यूनिट से 300 यूनिट तक 5 रुपये 40 पैसे,
  • 300 यूनिट से 500 यूनिट तक के लिए 6 रुपये 20 पैसे देने होंगे,
  • 500 यूनिट के ऊपर 6 रुपये 50 पैसे देंगे होंगे,
  • शहरी इलाकों में 100 रुपये होंगे फिक्स चार्ज
  • ग्रामीण इलाकों में व्यवसायियों को शहरी उपभोक्ताओं को 300 -1000 यूनिट से ज्यादा वाले उपभोक्ताओ को 7.95 से 8.30 रुपये प्रति यूनिट देय होगा।

किसान मीटर लगवा लें:

  • किसान को 100 रुपये की जगह 150 रुपए बीएचपी किया गया है, मीटर लगवा ले हम ये चाहते हैं।
  • 1 रुपये से 1.75 रुपये किया गया है प्रति यूनिट, फिक्स चार्ज 30 से 60 रुपये किया गया है।
  • दफ्तरों के लिए 7 रुपये से 7.80 किया गया है, 7.20 से 8.10,
  • 1000 यूनिट से ज्यादा सरकारी दफ्तर पर देय होगा।
  • 2000 से ऊपर वालों का 7.40 से 8.30 रुपये किया गया है।
  • उद्योगों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
  • अनाथालय, शेल्टर होम को अब 200-300 रुपये कम चुकाने होंगे, उन्हें डोमेस्टिक में किया गया है।
  • सोलर वाटर हीटर 100 रुपये की छूट देंगे,
  • एडवांस पैसा जमा करने पर ब्याज देंगे 
  • नोयडा गाजियाबाद में अंडर ग्राउंड केबलिंग की जाएगी
  • जिसे पचीमंचल विद्युत वितरण निगम करेगा
  • एक वर्ष में अंडर ग्राउंड केबलिंग का काम पूरा किया जायेगा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें