शुक्रवार 13 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग(जे)- 2016 का परीक्षा परिणाम घोषित(UPPSC result) किया गया था, जिसमें उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के घोड़हरा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अक्षय कुमार सिंह की बेटी स्वर्णमाला सिंह ने फाइनल परीक्षा में 26वां स्थान प्राप्त किया है, जिसके बाद परिवार समेत गाँव के लोगों में ख़ुशी का माहौल बन गया है।

झारखण्ड PCS में भी पा चुकी है स्थान(UPPSC result):

  • उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की स्वर्णलता सिंह ने उप्र का नाम रोशन कर दिया है।
  • स्वर्णलता सिंह ने उप्र लोक सेवा आयोग(जे)- 2016 का परीक्षा के परिणाम में 26वां स्थान प्राप्त किया है।
  • गौरतलब है कि, स्वर्णलता सिंह झारखण्ड PCS परीक्षा में भी चयनित हो चुकी हैं।
  • बेटी की इस सफ़लता के बाद परिवार सहित गाँव के लोग ख़ुशी से फूले नहीं समां रहे हैं।
  • स्वर्णलता सिंह के गाँव घोड़हरा में दिवाली बीते शुक्रवार को ही आ गयी थी।

सफलता का श्रेय परिवार और अध्यापकों को(UPPSC result):

  • स्वर्णलता सिंह ने प्राथमिक से इण्टरमीडिएट तक की शिक्षा अमृतपाली बलिया स्थित होली क्रास कान्वेंट स्कूल से पूरी की है
  • जिसके बाद एमेटी विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री हासिल की।
  • स्वर्णमाला अभी हैदराबाद स्थित स्विट्जरलैंड की मेडिसिन कंपनी नोवार्टीस में लीगल ऐडवाइजर के पद पर कार्यरत हैं।
  • स्वर्णमाला अपनी सफलता का श्रेय मम्मी पापा एवं भाई सहित अपने आध्यात्मिक गुरु डॉ. डाईसेकु इकेडा को देती हैं।

ये भी पढ़ें: TET: 1634 सेंटर्स में 9,76,760 अभ्यर्थियों की परीक्षा शुरू

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें