उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 29 अप्रैल को आ रहा है। रिजल्ट दोपहर करीब 12.30 बजे आने की संभावना है। जनपद के 116296 हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। नतीजे को लेकर परीक्षार्थियों की धड़कन बढ़ गई है।

एक साथ जारी हो रहा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट:

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट कल यानी 29 अप्रैल को आने वाले हैं. यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 12वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम दोपहर 12.30 बजे जारी किया जाएगा, तो वहीं 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम दोपहर 1.30 बजे जारी किया जाएगा. यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने खुद रिजल्ट घोषित होने की जानकारी दी है. यूपी बोर्ड के एग्जाम 6 फरवरी से 12 मार्च के बीच लिए गए थे.

यूपी बोर्ड के इतिहास में यह साल है ख़ास:

-इस वर्ष भी यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट एक साथ जारी कर रहा है।

-यूपी बोर्ड के इतिहास में यह पहला मौका है, जब रिजल्ट अप्रैल के महीने में घोषित किए जा रहे हैं.

-हाईस्कूल की परीक्षाएं छह फरवरी से शुरू होकर 22 फरवरी को खत्म हुई थीं। वहीं इंटर की परीक्षाएं 12 मार्च को समाप्त हुई थीं।

-जनपद में मूल्यांकन 17 से 30 मार्च तक चला था। हालांकि कुछ जनपदों में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन दस अप्रैल तक चला था।

-इस प्रकार परीक्षा समाप्त होने के करीब डेढ़ माह के भीतर बोर्ड ने परिणाम जारी करने का निर्णय लिया है।

-इस साल करीब 66 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं क्लास के एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था.

-करीब दस फीसद परीक्षार्थियों यानी ने करीब 11 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम नहीं दिए हैं.

-एग्जाम ना देने वालों में से करीब 75 फीसदी बच्चे ऐसे हैं जो कि बांग्लादेश और नेपाल के हैं.

-इसका मतलब ये हुआ ये स्टूडेंट्स रिजल्ट आने से पहले ही फेल हो गए.

-यूपी बोर्ड ने इस साल एग्जाम में नकल रोकने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स लगाई थी.

-बोर्ड ने ये कदम पिछले साल एग्जाम में नकल की ज्यादा खबरें सामने आने के बाद उठाया.

-पिछले साल 10वीं क्लास में 81.18 फीसदी बच्चे, जबकि 12वीं क्लास में 82.62 फीसदी बच्चे पास होने में कामयाब रहे थे.
-इस साल 9वीं और 11वीं क्लास में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है. एग्जाम फॉर्म भरने से पहले इन दोनों क्लास के स्टूडेंट्स को आधार कार्ड की कॉपी जमा करनी होगी.

टॉप 10 अभ्यार्थियों का रिजल्ट होगा सार्वजनिक:

उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के रिजल्‍ट में पारदर्शिता लाने के लिए टॉप-10 की उत्‍तर पुस्तिकाएं सार्वजनिक की जाने का फैसला भी लिया गया है. यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव के मुताबिक इस साल टॉप-10 की उत्तर पुस्तिकाएं ऑनलाइन सार्वजनिक की जाएंगी. इसके लिए उप मुख्‍यमंत्री दिनेश शर्मा ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र UP Board की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या upmspresults.up.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकता है.

UP BEd Result 2018: नतीजे घोषित, यहां देखें रिजल्ट

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें