Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

यूपी की बेटी ‘राजश्री’ अब इस शो में जज की भूमिका में आयेंगी नजर

UP's daughter 'Rajshree' now looks like a judge in this show

UP's daughter 'Rajshree' now looks like a judge in this show

थाईलैंड के बैंकॉक में हुए ‘मिस टूरिज्म क्वीन इंटरनेशनल 2018’ प्रतियोगिता में इंडिया को  रिप्रेजेंट करके देश का गौरव बढ़ाने वाली यूपी की बेटी राजश्री सिन्हा अब एक शो में जज की भूमिका में नजर आएँगी।  
दरअसल फैशन क्षेत्र में बच्चों का रुझान बढ़ाने के लिए इलाहाबाद में ‘मिस्टर एन्ड मिसेज लिटिल इलाहाबाद’ नाम से एक कॉम्पिटिशन हो रहा है। जिसका उद्देश्य नन्हीं प्रतिभाओं को उनके टैलेंट के हिसाब से आगे बढ़ने के  प्रेरित करना है। 
राजश्री ने बताया कि ये एक चैरिटी इवेंट हैं। जिसकी सहायता से समाज में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की मदद की जायेगी और उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने का एक छोटा सा प्रयास है।
राजश्री का कहना है कि उन्हें गर्व है कि वह इस तरह के इवेंट में वह जज की भूमिका में है और इसे वह पूरी जिम्मेदारी निभा रही हैं।  ‘मिस्टर एन्ड मिसेज लिटिल इलाहाबाद ‘ का फाइनल 14 जुलाई को है।
राजश्री ने बताया कि उनका मकसद उत्तर प्रदेश को इंटरनेशनल लेवल पर रिप्रजेंट करना है। जिससे हमारे प्रदेश और देश का नाम रोशन हो सके।
मिस लिटिल इलाहाबाद प्रतियोगिता की शुरुआत इलाहाबाद में  हो चुकी हैं। इस प्रतियोगिता का फाइनल 14 जुलाई को है।
कौन हैं राजश्री सिन्हा 
 
– लखनऊ की रहने वाली राजश्री फिलहाल इलाहाबाद में पढ़ती हैं और अपनी बहन के साथ मेक-अप लर्निंग एकेडमी भी चलाती हैं.

–    राजश्री सिन्हा  ‘सेनोरिटा इंडिया ब्यूटी पेजेंट में मिल टैलंटेड का अवॉर्ड जीत चुकी हैं।

 यह कॉम्पिटिशन पुणे में आयोजित हुआ था.
– राजश्री ने मिस  दीवा कॉम्पिटशन के दौरान भी फाइनल ऑडिशन राउंड तक का सफर तय किया था. इसके अलावा ये मिस इंडिया में भी यूपी को रिप्रेजेंट कर चुकी हैं.

– राजश्री सिन्हा  ‘मिस टूरिज्म क्वीन इंटरनेशनल 2018’  में इंडिया को रिप्रेजेंट कर चुकी हैं.

राजश्री सिन्हा लन्दन कॉलेज मेकअप  से सर्टिफाइड आर्टिस्ट हैं।

इलाहाबाद में कर रही पढ़ाई:

हाल ही में राजश्री को अपनी मेक-अप एकेडमी के लिए दुबई में अवॉर्ड भी मिल चुका है. राजश्री का लक्ष्य अपनी एकेडमी को ऊंचाइयों तक पहुंचाना है. इसके अलावा राजश्री का लगाव जानवरों के प्रति भी काफी है. उनकी इच्छा है  कि वह कॉम्पिटिशन जीत कर जो भी कैश मनी पाएं उसे जानवरों से जुड़ी संस्थाओं को दें.
राजश्री की ख्वाहिश है कि ख्वाइश है कि वह मॉडलिंग और मेक-अप से जुड़ा नेशनल लेवल का इंस्टि्टयूट खोल सकें. उनके मुताबिक यूपी में यंगस्टर्स को सही गाइडेंस की जरूरत है. उनमें बहुत टैलंट है बस उनको पॉलिश कि जरुरत है.

मिर्जापुर: अमित शाह और CM योगी पहुंचे विंध्याचल मंदिर

अमेठी: मृतक किसान अब्दुल सत्तार के घर पहुंचे राहुल गाँधी

Related posts

भतीजे ने चाचा की कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या-हरदोई में रिश्तों के कत्ल का मामला आया सामने

Desk
11 months ago

थाना गंगानगर में मवाना रोड पर ट्रांसलेम स्कूल के पास युवक को गोली मारी, प्रेमिका से मिलने आया था युवक, प्रेमिका के भाई ने गोली मारी, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती, मेरठ में बेख़ौफ बदमाश.

Ashutosh Srivastava
6 years ago

मुलायम के करीबी पूर्व मंत्री भगवती सिंह से मिले शिवपाल यादव

Shashank
6 years ago
Exit mobile version