हरियाणा के गरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में जिस तरह से मासूम प्रद्युम्न की टॉयलेट में हत्या की गई उसे लेकर यूपी में भी बहुत से परिजन अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर ख़ासा चिंतित हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ‘UPSCPCR’ की सदस्य नाहिद लारी खान ने बच्चों के प्रति स्कूलों में बढ़ रही असुरक्षा और हिंसा के विषय को लेकर प्रमुख सचिव प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा को पत्र लिखा है.

पत्र में कॉर्पोरल पनिशमेंट की रोकथाम के लिए उठाये गए क़दमों की जानकारी मांगी-

upscpcr member nahid lari wrote letter to principal secretary on insecurity in schools issue

  • UPSCPCR आयोग की सदस्य ने आज स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा पर प्रमुख सचिव प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा को पत्र लिखा है.
  • उन्होंने यह पत्र स्कूल में बच्चों के साथ हो रही हिंसात्मक घटनाओं को लेकर लिखा है.
  • जिसमें उन्होंने विभाग की तरफ से कॉर्पोरल पनिशमेंट की रोकथाम के लिए उठाये गए कदमो की जानकारी मांगी है.
ये भी पढ़ें :प्रद्युम्‍न हत्‍याकांड के बाद स्‍कूल भेजने से डर रहे मां-बाप
  • पत्र में लारी ने जहाँ स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा की जानकारी मांगी है.
  • वहीँ पिछले एक साल में बच्चों के साथ हो रही हिंसा के कितने मामले आये है ये भी पूछा है.
  • इसके साथ ही पत्र में उन्होंने जहाँ स्कूलों में स्टाफ के पुलिस सत्यापन की भी जानकारी मांगी है.
  • वहीँ इंटरनेट की वजह से बच्चों में बढ़ रही हिंसात्मक प्रवृत्ति की रोकथाम के क्या कदम उठाये गए ये भी पूछा है.
ये भी पढ़ें :बरेली के इन दो बाबाओं ने अखाड़ा परिषद को ही कहा फर्जी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें