उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व सरकारों के कामों और योजनाओं पर एक के बाद सीबीआई जांच का आदेश दे रहे हैं, इसी क्रम में सूबे की योगी सरकार कई विभागों की भी सीबीआई जांच करा सकती है।
यूपी स्टेट हाईवे अथॉरिटी (UPSHA) की होगी सीबीआई जांच:
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूबे की पूर्व सरकारों के कई प्रोजेक्ट्स और योजनाओं की जांच के आदेश दे चुके हैं।
- इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश स्टेट हाईवे अथॉरिटी (UPSHA) की जांच के आदेश दिए हैं।
- उत्तर प्रदेश स्टेट हाईवे अथॉरिटी (UPSHA) की जांच सीबीआई के द्वारा की जाएगी, जिसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है।
बिना हाईवे बनाये ही निकाल लिए 455 करोड़:
- उत्तर प्रदेश स्टेट हाईवे अथॉरिटी (UPSHA) ने बिना हाईवे बनाये ही प्रोजेक्ट की प्रस्तावित रकम 455 करोड़ को निकाल लिया था।
- साथ ही कागजों में हाईवे को संचालित दिखा दिया गया।
- यह हाईवे दिल्ली-सहारनपुर-यमुनोत्री तक बनना था।
- हाईवे के निर्माण में हुई धांधली में कंपनी ने अफसरों के साथ मिलकर घोटाला किया।
SEW-SSY को मिला था काम:
- उत्तर प्रदेश स्टेट हाईवे अथॉरिटी (UPSHA) ने टेंडर मिली कंपनी के साथ मिलकर 455 करोड़ का घोटाला किया है।
- इस हाईवे को बनाने का काम साल 2011 अगस्त में SEW-SSY को दिया गया था।
- बिना काम किये लोन के नाम पर 14 बैंकों से 455 करोड़, 48 लाख रुपये निकाले गए थे।
- इस फर्जीवाड़े में कंपनी के साथ अधिकारी और बैंक भी शामिल हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#14 बैंक के साथ मिल
#455 करोड़ का घोटाला
#Chief Minister
#chief minister yogi adityanath
#chief minister yogi adityanath orders CBI inquiry over UPSHA SCAM of 455 crores
#SEW-SSY
#UPSHA
#UPSHA SCAM
#UPSHA SCAM cm yogi orders cbi inquiry
#UPSHA SCAM of 455 crores
#Yogi Adityanath
#yogi adityanath orders CBI inquiry
#yogi adityanath orders CBI inquiry over UPSHA SCAM of 455 crores
#उत्तर प्रदेश
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
#सीबीआई जांच
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार