योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन(UPSIDC transfer) में बड़े फेरबदल किये हैं, जिसके तहत योगी सरकार ने विभाग में बरसों से जमे अधिकारियों को हटा दिया है।
पिछली सरकार ने की थी जूनियर अधिकारियों की नियुक्ति(UPSIDC transfer):
- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने UPSIDC में बड़े फेरबदल किये हैं।
- जिसके बाद विभाग में बरसों से जमें अधिकारियों को हटा दिया गया है।
- गौरतलब है कि, पिछली सरकार में जूनियर अधिकारियों को विभाग के अहम् पदों पर तैनात किया गया था।
- जिसके बाद योगी सरकार द्वारा सीनियर अधिकारियों को अहम् पदों पर नियुक्त किया गया है।
रीजनल मैनेजरों के मुख्यालय अटैच किये गए(UPSIDC transfer):
- योगी सरकार ने UPSIDC में बरसों से जमा अधिकारियों को हटा दिया है।
- जिसके बाद विभाग में अहम पदों पर सीनियर अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है।
- इतना ही नहीं विभाग के रीजनल मैनेजरों के मुख्यालयों को भी अटैच कर दिया गया है।
- जिसके तहत फैजाबाद, वाराणसी और लखनऊ के रीजनल मुख्यालयों को अटैच कर दिया गया है।
- इसके साथ ही गाजियाबाद के चीफ मैनेजर को कानपुर मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है।
- लखनऊ के रीजनल मैनेजर मंसूर कटियार,
- वाराणसी के अजयदीप और,
- फैज़ाबाद के एके त्रिवेदी के मुख्यालयों को अटैच कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: अखिलेश ने खोला मुलायम सिंह को लेकर एक ‘बड़ा’ राज!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Chief Minister
#chief minister yogi adityanath
#chief minister yogi adityanath removed UPSIDC officials
#lucknow
#UPSIDC
#UPSIDC transfer
#UPSIDC transfer decision by chief minister yogi adityanath
#Uttar Pradesh
#Yogi Adityanath
#yogi adityanath removed UPSIDC officials
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
#योगी सरकार
#लखनऊ
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार