Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आज से एक पैसे प्रति किमी बढ़ जायेगा यूपी रोडवेज बस का किराया

यूपी रोडवेज बस से सफर करने वालो को अब इस सेवा का प्रयोग करने के लिए अतिरिक्‍त पैसे देने पडेंगे। इन बसों का किराया आज से एक पैसे प्रति किमी बढ़ जायेगा। इस बढ़े हुए किराये की दर बुधवार से लागू हो जायेगी।

राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक के निर्णय के फलस्‍वरूप रोडवेज बस का किराया एक पैसे प्रति किमी बढ़ाने का फैसला लिया गया। प्राधिकरण के सचिव एके मिश्रा के अनुसार यह किराया इसलिए बढ़ाया गया है ताकि परिवहन कर्मचारियों के मंहगाई भत्‍ते सहित वेतन बढ़ने पर खर्च निकाला जा सके।  अब तक सामान्य बसों में 81 पैसा और एसी बस में 1.25 रुपए प्रति किमी किराया पड़ता था।

गौरतलब है कि अभी बीते फरवरी में ही रोडवेज ने यह फैसला किया था कि वह हादसे में किसी यात्री की मौत हो जाने उस यात्री के परिजनों को पांच लाख रूपये की राशि का भुगतान करेगी। तब रोडवेज के किराये में 85 किमी तक एक रुपए, 86 से 100 किलोमीटर तक दो रुपए, 101 से 200 किलोमीटर तक तीन रुपए, 201 से 300 किलोमीटर तक पांच रुपए और 301 किलोमीटर या उससे अधिक यात्रा पर आठ रुपए प्रति यात्री इजाफा हुआ था।

 

Related posts

मेरठ: बसपा पार्षद राजकुमार ने किया बारबाला के साथ जमकर डांस

UP ORG DESK
6 years ago

राहुल गांधी के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब !

Vasundhra
8 years ago

पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी आईपीएस, आईपीएस बनकर पुलिस पर जमाता था रौब, महाराष्ट्र का IPS बताकर करता था अवैध उगाही, मेरठ के परीक्षितगढ़ का रहने वाला है फर्जी IPS विशांत, थाने में आईपीएस देख पुलिस के उड़े थे होश, फर्जी आईपीएस पर शक होने पर पुलिस ने दबोचा, हाफिजपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी आईपीएस।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version