उत्तर प्रदेश की लचर हो चुकी कानून व्यवस्था में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चले हैं की वो बेख़ौफ़ हो कर जिलाधिकारी और एसएसपी जैसे सरकारी अफसरों को भी ठगने का प्रयास कर रहे हैं. ताज़ा मामला यूपी के कानपुर जनपद का है जहाँ आज UPSTF ने ऐसे ही तीन ठगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये ठग अपना काम निकलवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम पर अफसरों को फ़ोन कर उन पर दबाव बनाते थे.

ये ही पढ़ें : रश्मि इमेजिंग डायग्नोस्टिक सेंटर पर छापा! 

True Caller पर सीएम का नाम डालकर करते थे फ़ोन-

  • UPATS ने आज तीन ताकों को गिरफ्तार किया है.
  • ये ठग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से अफसरों को फ़ोन करते थे.
  • इसके लिए ये ठग नया सिम लेकर उसे मुक्यमंत्री के नाम से true caller पर नाम डालते थे.
  • जिसके बाद ये इन नंबर से सरकारी अधिकारियों को फ़ोन कॉल करते थे.

ये भी पढ़ें : निरीक्षण के दौरान स्कूलों में लटके मिले ताले! 

  • जिसमें ये अपना काम निकलवाने का अफसरों पर दबाव बनाते थे.
  • बता दें की ये ठग कानपुर डीएम, एसएसपी,श्रम आयुक्त को सीएम योगी के नाम से फ़ोन कर चुके हैं.
  • जिसमें ये इन अफसरों पर एक कंपनी बंद करने का दबाव बना रहे थे.

ये भी पढ़ें : ये गूंगी लड़की है CM योगी की बहुत बड़ी फैन!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें