तकनीक का उपयोग करके हर काम समयबद्ध तरीके से किया जाएगा: सीएम योगी
  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों के कार्यक्रम में की शिरकत |
  • स्मार्ट फोन से पारदर्शिता और कार्य में तेजी आएगी |
  • तकनीक का उपयोग करके हर काम समयबद्ध तरीके से किया जाएगा |
  • लेखपालों की जो परम्परागत बैग थी अब उसमें बदलाव होगा स्मार्टफोन के माध्यम से |
राजस्व से जुड़े मामलों में तकनीकी का इस्तेमाल करने से समस्याओं में कमी आएगी
  • समाधान दिवस पर जो अभियान चलाया गया था, उसमें 13 लाख में से 12 लाख 87 हजार मामले निपटा दिए गए हैं |
  • सम्पूर्ण समाधान दिवस पर हुए काम को मीडिया के माध्यम से बताया जाता है जो जन की प्रतीक बनती है।
  • 52 हजार 19 हेक्टेयर जमीन भू माफिया से बचाया गया।
  • कोई भी विभाग समय के अनुरूप अपने को नहीं बदलेगा तो वो पीछे हो जाता है |
  • कार्य के मध्य से ही अपनी पहचान बनानी होती है |
  • स्मार्टफोन के साथ इनके ट्रेनिग के कार्यक्रम का भी प्रशिक्षण हो ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें |
  • 1 सप्ताह की ट्रेनिंग देनी होगी जिससे इनके काम आसान हो सके |
लेखपाल राजस्व की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है
  • लेखपाल के पासबहुत बड़ी ताकत है |
  • लेखपाल और राजस्व निरीक्षण का काम करें |
  • किसी की बद्दुआ ना लें लेखपाल और निरीक्षक |
  • लेखपाल का काम आम आदमी से जुड़ा है |
  • सीएम ने लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों को स्मार्ट मोबाइल फोन भी बांटे |
  • लोकभवन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्मार्ट फोन वितरण किये |
  • लखनऊ के 229 लेखपालों और 43 राजस्व निरीक्षकों को दिए गये स्मार्ट मोबाइल फोन

uttar Pradesh  Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें

यूट्यूबचैनल (YouTube)  को सब्सक्राइब करें

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें