प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड का एक आरोपी उस्मान मारा गया

प्रयागराज के धूमनगंज में उमेश पाल और दो गनर की हत्या की गई थी। इसमें 6 लोग नामजद और अज्ञात के खिलाफ fir हुई थी। इसमें अरबाज को मुठभेड़ में पहले मारा गया था। एक आरोपी सदाकांत को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

usman-accused-in-the-umesh-pal-murder-case-killed-in-prayagraj
usman-accused-in-the-umesh-pal-murder-case-killed-in-prayagraj

5 मार्च को इस मामले में 5 लोगो के ऊपर डीजीपी द्वारा 2.50 लाख इनाम घोषित किया गया था। आज सुबह प्रयागराज पुलिस को सफलता मिली उस्मान को उसी के थाना क्षेत्र कोरियर रा में साहसिक मुठभेड़ में घायल किया गया। आरक्षी नरेंद्र इसमें घायल हुआ है। उस्मान पर 50 हजार का इनाम था। इलाज के दौरान डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक उमेश पाल और हमारे जवान को इसने गोली मारी थी ये सीसीटीवी में आया था। इसके पास से 32 बोर का असलहा और कारतूस बरामद की गई है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गई है।

usman-accused-in-the-umesh-pal-murder-case-killed-in-prayagraj
usman-accused-in-the-umesh-pal-murder-case-killed-in-prayagraj

ये यूपी पुलिस साफ कर देना चाहती है की इसमें जो अभियुक्त है सभी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी। सभी एजेंसी और अन्य राज्यो से हमारा संपर्क है। इसमें विवेचना जारी है। वर्तमान में जिस सदाकांत की गिरफ्तारी की गई है और जिसे आज मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया बाद में इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई । इसका नाम उस्मान ही है। उमेश पाल राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह थे। इसमें जो नामजद थे इनके विरुद्ध वो कोर्ट में गवाही दे रहे थे इसी गवाही को लेकर ये हत्याकांड किया गया। घर के जो पीड़ित शिकायतकर्ता है जिन्होंने आरोपियों में जिन लोगो को नामजद किया है। सभी के खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी। किसी को बक्शा नही जायेगा।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें