Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड का एक आरोपी उस्मान मारा गया

usman-accused-in-the-umesh-pal-murder-case-killed-in-prayagraj

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड का एक आरोपी उस्मान मारा गया

प्रयागराज के धूमनगंज में उमेश पाल और दो गनर की हत्या की गई थी। इसमें 6 लोग नामजद और अज्ञात के खिलाफ fir हुई थी। इसमें अरबाज को मुठभेड़ में पहले मारा गया था। एक आरोपी सदाकांत को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

usman-accused-in-the-umesh-pal-murder-case-killed-in-prayagraj
usman-accused-in-the-umesh-pal-murder-case-killed-in-prayagraj

5 मार्च को इस मामले में 5 लोगो के ऊपर डीजीपी द्वारा 2.50 लाख इनाम घोषित किया गया था। आज सुबह प्रयागराज पुलिस को सफलता मिली उस्मान को उसी के थाना क्षेत्र कोरियर रा में साहसिक मुठभेड़ में घायल किया गया। आरक्षी नरेंद्र इसमें घायल हुआ है। उस्मान पर 50 हजार का इनाम था। इलाज के दौरान डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक उमेश पाल और हमारे जवान को इसने गोली मारी थी ये सीसीटीवी में आया था। इसके पास से 32 बोर का असलहा और कारतूस बरामद की गई है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गई है।

usman-accused-in-the-umesh-pal-murder-case-killed-in-prayagraj

ये यूपी पुलिस साफ कर देना चाहती है की इसमें जो अभियुक्त है सभी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी। सभी एजेंसी और अन्य राज्यो से हमारा संपर्क है। इसमें विवेचना जारी है। वर्तमान में जिस सदाकांत की गिरफ्तारी की गई है और जिसे आज मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया बाद में इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई । इसका नाम उस्मान ही है। उमेश पाल राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह थे। इसमें जो नामजद थे इनके विरुद्ध वो कोर्ट में गवाही दे रहे थे इसी गवाही को लेकर ये हत्याकांड किया गया। घर के जो पीड़ित शिकायतकर्ता है जिन्होंने आरोपियों में जिन लोगो को नामजद किया है। सभी के खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी। किसी को बक्शा नही जायेगा।

Related posts

हाजिरी लगाने पहुँचे हिस्ट्रीशीटर -हर माह थाने पर हिस्ट्रीशीटर को लगानी होती है हाजिरी

Desk
2 years ago

तस्वीरें: सीएम योगी ने लिया Lucknow Zoo का जायजा

Kamal Tiwari
7 years ago

ट्रॉमा सेंटर में आग लगने के बाद ऑक्सीजन न मिलने से मरीज़ की मौत!

Mohammad Zahid
8 years ago
Exit mobile version