किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए राजधानी में आये पंजाबी छैमार गिरोह का यूपी एसटीएफ और मड़ियांव पुलिस और की संयुक्त टीम ने भांडाफोड़ कर चार बदमाशों को धर दबोचा। बताया जा रहा है कि गुरुवार रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरोह के चार डकैतों को घैला पुल आईआईएम रोड से पकड़ा था। पकड़े गए डकैतों के पास से अवैध तमंचे कारतूस, चाकू, नगदी और दो सोने की अंगूठियां बरामद हुई।

यह बदमाश हुए गिरफ्तार

  • थाना प्रभारी मड़ियांव नागेश मिश्रा ने बताया कि गुरुवार रात अपराध नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत एसएसआई कमलेश्वर यादव और एसआई संतोष तिवारी आईआईएम चौराहे के पास गश्त कर रहे थे।
  • उसी समय मुखबिर ख़ास ने सूचना दिया कि गिरोह के कुछ सदस्य नयी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।
  • एसटीएफ टीम गिरोह के पीछे लगी है।
  • मुखबिर की सूचना पाकर पुलिस टीम घैला पुल के पास पहुंची और एसटीएफ टीम के साथ दो इनामिया समेत चार बदमाशों को दबोच लिया।
  • गिरफ्तार बदमाशों की पहचान फाती उर्फ पहलवान, मुन्ना उर्फ़ बग्गा, सलमान उर्फ़ अजीम और अली उर्फ़ हनीफ के रूप में हुई।
  • दबोचे गए बदमाशों के पास से 315 बोर और 12 बोर के एक-एक तमंचे, दो जिन्दा कारतूस, दो खोखा कारतूस, दो नाजायज चाकू और 1050 रुपए, सोने की दो अंगूठियां मिली।
  • इन बदमाशों में फाती और बग्गा पर 5 हजार का ईनाम भी घोषित था।
  • यह गिरोह बाराबंकी में डेरा जमाये था और राजधानी के आसपास के ग्रामीण इलाकों में वारदातों को अंजाम देता था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें