यूपी के मेरठ जिले के परतापुर रेलवे फाटक बंद होने पर भी बैरियर के नीचे से निकल रहा बाइक सवार उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया, जबकि बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाइक के पुर्जे गेटमैन के केबिन पर आ गिरे। गेटमैन ने भागकर अपनी जान बचाई। (Utkal Express)

क्या है पूरा घटनाक्रम? (Utkal Express)

  • जानकारी के मुताबिक, शनिवार को मेरठ से दिल्ली की ओर चली उत्कल एक्सप्रेस के लिए परतापुर रेलवे फाटक नंबर 21 ए को बंद किया गया था।
  • इसके बावजूद लोग बाइकों को बैरियर के नीचे से निकाल रहे थे।
  • परतापुर निवासी युवक भी बैरियर के नीचे से निकलने लगा।
  • इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन ने हॉर्न बजाया।
  • ट्रेन को करीब आता देख वह घबराकर बाइक को बीच ट्रैक पर ही छोड़कर पीछे हट गया।
  • ट्रेन की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ कर गेटमैन के केबिन पर जा गिरे।
  • अंदर गेटमैन राम सिंह ने किसी तरह भागकर जान बचाई, जबकि टिनशेड टूट गया।
  • बाइक चालक मौके से भाग निकला।
  • आरपीएफ मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।
  • SHO RPF ने बताया कि बाइक को कब्जे में ले लिया गया है अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
  • ट्रेन में कोई नुकसान नहीं हुआ और न ही उसे रोका गया।

कई अन्य फाटकों पर हो सकता है हादसा

  • मेरठ सेक्शन में रेलवे के 68 फाटक हैं।
  • इनमें कंकरखेड़ा, मलियाना जैसी जगहों पर ओवरब्रिज बनने के बावजूद आवागमन जारी है।
  • शनिवार को परतापुर फाटक पर दुर्घटना होने के बावजूद लोग फाटक बंद होने पर बैरियर के नीचे से बाइक निकालकर ट्रैक पार करते नजर आए। (Utkal Express)
  • रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि फाटक को स्थाई रूप से बंद करने के लिए प्रशासन से सहयोग मांगा गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें