यूपी के मेरठ जिले के परतापुर रेलवे फाटक बंद होने पर भी बैरियर के नीचे से निकल रहा बाइक सवार उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया, जबकि बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाइक के पुर्जे गेटमैन के केबिन पर आ गिरे। गेटमैन ने भागकर अपनी जान बचाई। (Utkal Express)
क्या है पूरा घटनाक्रम? (Utkal Express)
- जानकारी के मुताबिक, शनिवार को मेरठ से दिल्ली की ओर चली उत्कल एक्सप्रेस के लिए परतापुर रेलवे फाटक नंबर 21 ए को बंद किया गया था।
- इसके बावजूद लोग बाइकों को बैरियर के नीचे से निकाल रहे थे।
- परतापुर निवासी युवक भी बैरियर के नीचे से निकलने लगा।
- इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन ने हॉर्न बजाया।
- ट्रेन को करीब आता देख वह घबराकर बाइक को बीच ट्रैक पर ही छोड़कर पीछे हट गया।
- ट्रेन की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ कर गेटमैन के केबिन पर जा गिरे।
- अंदर गेटमैन राम सिंह ने किसी तरह भागकर जान बचाई, जबकि टिनशेड टूट गया।
- बाइक चालक मौके से भाग निकला।
- आरपीएफ मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।
- SHO RPF ने बताया कि बाइक को कब्जे में ले लिया गया है अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
- ट्रेन में कोई नुकसान नहीं हुआ और न ही उसे रोका गया।
कई अन्य फाटकों पर हो सकता है हादसा
- मेरठ सेक्शन में रेलवे के 68 फाटक हैं।
- इनमें कंकरखेड़ा, मलियाना जैसी जगहों पर ओवरब्रिज बनने के बावजूद आवागमन जारी है।
- शनिवार को परतापुर फाटक पर दुर्घटना होने के बावजूद लोग फाटक बंद होने पर बैरियर के नीचे से बाइक निकालकर ट्रैक पार करते नजर आए। (Utkal Express)
- रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि फाटक को स्थाई रूप से बंद करने के लिए प्रशासन से सहयोग मांगा गया है।