खतौली रेल हादसे में चारों ओर अफरातफरी और चींख पुकार का माहौल है. हादसे के बाद से ही बचाव और राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है. सरकार हरसंभव घायलों को मदद पहुंचाने की कोशिश कर रही है. घटनास्थल और अस्पतालों में अधियकारियों और सरकार के नुमाइंदों का आवागमन लगा हुआ है. इस हादसे में किसी ने अपनों को खोया तो कइयों को अपने हाथ पैर गंवाए.

https://youtu.be/j4zeBfdhftU

वृद्ध महिला के परिजनों की तलाश:

  • हादसे में करीब डेढ़ दर्जन घायलों को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.
  • इन घायलों के सभी परिजन सूचना मिलने पर मेडिकल अपस्ताल पहुंच गए हैं.
  • लेकिन एक वृद्ध घायल महिला ऐसी भी है जिसके परिजनों से कोई संपर्क नहीं हो पाया है.
  • मेरठ मेडिकल के आईसीयू में बैड पर पडी मौत से लड़ रही वृद्धा का नाम चतोरबाई है.
  • हादसे में चतोरबाई के सर में गंभीर चोटें आयीं है.
  • चतोरबाई को आईसीयू में रखा गया है.
  • चिकित्सको का कहना है कि चतोरबाई की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
  • चतोरबाई ग्वालियर की रहने वाली है.
  • लेकिन अभी तक उसके परिजनों से सम्पर्क नहीं हो सका है.
  • चिकित्सक उसके परिजनों से सम्पर्क करने के लिए रेलवे अधिकारियों और सोशल मीडिया की मदद ले रहे हैं.
  • ताकि इस वृद्धा को जल्द जल्द उसके परिजनों से मिलवाया जा सके.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें