यूपी के मुजफ्फर नगर जिले के खतौली रेलवे स्टेशन (Utkal express badly derailed) के पास उत्कल एक्सप्रेस अचानक डिरेल हो गई. घटना में अबतक 23 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. घटना की जानकारी पाकर मौके पर रेलवे प्रशासन, स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया था. वहीँ हादसे में अबतक 156 लोगों के घायल होने की पुष्टि हो चुकी है.
मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसे की वजह से रद हुई ट्रेनें:
12055/12056-नई दिल्ली देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस.
54474- सहारनपुर-दिल्ली पैंसेजर.
64558- सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर.
64562- अम्बाला-दिल्ली पैसेंजर.
54472- ऋषिकेश-दिल्ली पैसेंजर.
4541- मेरठ-सिटी- अम्बाला पैसेंजर.
54539- हजरत निजामुद्दीन-अम्बाला पैसेंजर.
64561- दिल्ली-अंबाला पैसेंजर.
54481/54482- हरिद्वार पैसेंजर.
सीएम योगी ने की मुआवजे की घोषणा:
- सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा की है.
- जबकि घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद की घोषणा की है.
- 65 से ज्यादा एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं.
- वहीं एडीजी रेलवे ने कहा है कि 23 लोगों की मृत्यु हुई है.
- जबकि इस हादसे में 156 घायल हुए हैं.
- रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल हादसे में मृतकों के परिजनों को साढ़े तीन लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया.
- जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को 50, 000 रुपये देने की घोषणा की.
- जबकि मामूली रूप से घायल लोगों को 25,000 Rs .की आर्थिक मदद की घोषणा की है.
सीएम ने जताया दुःख:
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस रेल हादसे पर दुःख जताया.
- उन्होंने कहा कि तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू के लिए सभी टीम पहुँच गई.
- ADG LO आनंद कुमार के निर्देश पर यूपी ATS, DSP अनूप सिंह के नेतृत्व में दुर्घटना स्थल के लिए रवाना किया.
- स्थानीय लोगों ने बहुत ही दिलेरी के साथ इस मुश्किल वक्त में सहयोग किया और प्रशासन के साथ मिलकर काम किया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.