उत्तर प्रदेश विधानसभा (uttar pradesh assembly) में आगामी 11 जुलाई से मानसून सत्र (monsoon session) की शुरुआत होने जा रही है. बता दें कि आज हुई घोषणा में साफ़ कर दिया गया कि इस जुलाई की 11 तारीख से यूपी में मानसून सत्र की शुरुआत की जाएगी. मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चाएँ की जायेंगी.

11 जुलाई से 28 जुलाई तक चलेगा मानसून सत्र-

  • यूपी विधानसभा में इस महीने से मानसून सत्र शुरू हो रहा है.
  • ये मानसून सत्र 11 जुलाई से शुरू होगा जो के 28 जुलाई तक चलेगा.
  • विधानसभा के इस सत्र में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चाएँ की जायेंगी.

मानसून सत्र के प्रस्तावित कार्यक्रम-

  • यूपी विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार 11 जुलाई दोपहर 12:20 बजे से शुरू होगा.
  • सत्र के पहले दिन वित्तीय वर्ष 2017-2018 के आय-व्ययक का प्रस्तुतीकरण किया जायेगा.
  • बुधवार 12 जुलाई को यानि सत्र के दूसरे दिन विधायी कार्य किये जायेंगे.
  • 13 जुलाई को असरकारी दिवस (हाफ डे) होगा, इस दिन भी विधायी कार्य ही किये जायेंगे.
  • सत्र के चौथे दिन 14 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2017-2018 के आय-व्ययक पर साधारण चर्चा की जाएगी.
  • सत्र के पांचवें और छठें दिन यानी 15 और 16 जुलाई को कोई बैठक नही की जाएगी.
  • 17 और 18 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2017-2018 के आय-व्ययक पर साधारण चर्चा की जाएगी.
  • 19 और 20 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2017-2018 के अनुदानों की मांगों पर विचार एवं मतदान किया जायेगा.
  • शुक्रवार 21 जुलाई को असरकारी दिवस रहेगा.
  • इस दिन भी वित्तीय वर्ष 2017-2018 के अनुदानों की मांगों पर विचार एवं मतदान किया जायेगा.
  • 22 और 23 जुलाई को कोई बैठक नही की जायेगी.
  • 24 से 27 जुलाई तक वित्तीय वर्ष 2017-2018 के अनुदानों की मांगों पर विचार एवं मतदान किया जायेगा.
  • सत्र के अंतिम दिन यानी 28 जुलाई को भी वित्तीय वर्ष 2017-2018 के अनुदानों की मांगों पर विचार एवं मतदान होगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें