उत्तर प्रदेश एटीएस (ATS swat team) अब और आधुनिक हथियारों से लैस होगी। शनिवार को एटीएस उ.प्र. के SPOT प्रशिक्षण केंद्र में उपकरणों का निरीक्षण करते हुए एडीजी एल/ओ, आनंद कुमार साथ आईजी एटीएस असीम अरुण एवं SSP एटीएस प्रभाकर चौधरी ने आधुनिक उपकरणों का जायजा लिया।

ATS swat team

प्रेमी के साथ जा रही पत्नी को पति ने पकड़ा और फिर…

  • एडीजी कानून-एवं व्यवस्था ने बताया कि यूपी एटीएस ने आतंकवाद से निपटने के लिए आगरा और बनारस के लिए स्वाट टीम को तैयार किया है।
  • आज से आगरा और बनारस में स्वाट टीमें कूच कर गई हैं।
  • यहां ये टीमें काम करेंगी।

ATS swat team

ट्रॉमा सेंटर में 15 दिन से नहीं पैरासिटामोल इंजेक्शन, बाहर से लेने को मजबूर मरीज

  • आईजी एटीएस ने बताया कि यूपी के हर जिलो में स्वाट टीम तैयार की जा रही है।
  • ये स्वाट टीम कठिन ट्रेनिंग के बाद तैयार की गयी है।
  • स्वाट टीम को खतरनाक ऑपरेशन और (ATS swat team) आतंकवाद से निपटने के लिए तैयार किया गया है।

ATS swat team

चलती ट्रेन में शराब पिलाकर कैसे किया महिला से गैंगरेप!

यूपी एटीएस ने दिया स्वॉट टीमों को प्रशिक्षण

  • यूपी एटीएस के राजधानी स्थित स्पॉट प्रशिक्षण केन्द्र में स्वॉट टीमों को प्रशिक्षण देने के लिये पिछले 21 से 23 सितंबर तक आयोजित प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया।
  • प्रशिक्षण में वाराणसी व आगरा से आयी स्वॉट टीमों ने भाग लिया।
  • एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था आनंद कुमार ने प्रशिक्षण सत्र समापन कर प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कृत किया।
  • स्पॉट प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित यह प्रशिक्षण बेसिक पुलिस टैक्टिस, स्पेशल पुलिस टैक्टिस, फायर आर्म्स व फिजिकल ट्रनिंग आदि (ATS swat team) विषयों पर आधारित था।

ATS swat team

  • प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों की लिखित व शारीरिक परीक्षा भी ली गयी।
  • प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर एडीजी कानून एवं व्यवस्था आनंद कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके इन स्वॉट टीमों को नेतृत्व जनपदों में यहां से प्रशिक्षित पुलिस उपाधीक्षकों के द्वारा किया जाएगा।
  • जो एटीएस से संपर्क समन्वय स्थापित कर हाई रिस्क आपरेशन, अपराधों व आतंकी गतिविधियों से निपटने के कार्य में सहयोग करेंगे।
  • स्वॉट टीमों के इस प्रशिक्षण में कुल 42 पुलिसकर्मियों ने भाग लिया।
  • जिसमें एक-एक पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में वाराणसी के 22 व आगरा से 20 पुलिसकर्मियों ने भाग लिया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें